2 करोड़ 47 लाख से निर्मित आदिवासी बालक छात्रावास भवन देवसर का सांसद ने किया लोकार्पण

2 करोड़ 47 लाख से निर्मित आदिवासी बालक छात्रावास भवन देवसर का सांसद ने किया लोकार्पण

समय सवेरा न्यूज, सिंगरौली। विगत दिवस सीधी सिंगरौली सांसद श्रीमती रीति पाठक के मुख्य अतिथि एवं जनपद पंचायत देवसर के अध्यक्ष श्री प्रणव पाठक के विशिष्ट अतिथि में 2 करोड़ 47 से देवसर में निर्मित 50 सीटर आदिवासी बालक छात्रावास भवन का सांसद श्रीमती पाठक के द्वारा विधिवत पूजा अर्चन कर लोकापर्ण किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुये सांसद श्रीमती पाठक ने कहा कि केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के द्वारा कई जन कल्याणकारी योजनाऐं संचालित कर अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को लाभान्वित किया जा रहा है।

सांसद श्रीमती पाठक ने कहा कि कई विकास कार्यो इसी प्रकार लोकापर्ण एवं भूमि पूजन विकास पर्व के अवसर पर किये जायेगे। सरकार ने सड़क बिजली पानी स्वास्थ्य रोजगार सब कुछ जनता तक पहुचाया है। उन्होने कहा कि आज गरीब के पास प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड से उपचार जैसी सुविधा मिली है। उन्होने उपस्थित बहनो से कहा कि उनके घर पर टोटी वाले नल से जल आ रहा है सभी घरो में नल से ही जल आयेगा।

वही बहनो को जहा प्रदेश सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत लाभान्वित कराया जा रहा है बहनो को अत्म निर्भर बनाने के लिए स्वा सहायता समूह से जोड़कर उनकी आमदनी बड़ाने का कार्य किया जा रहा है। सांसद श्रीमती पाठक ने कहा कि इस छात्रावास में जहा बच्चो को रहने की अच्छी व्यवस्था रहेगी जिसके उनके पठन पाठन में सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर वरिष्ट समाजसेवी वशिष्ट पाण्डेय, अनंन्त शुक्ला, राज नारायण गुप्ता, संजय पाठक, रामधनी जयसवाल, मंगलदीन बैस,सरपंच रामधनी सहित उपसंचालक जनजाति कार्य विभाग संजय खेडकर सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

All Rights Reserved To "Samay Savera" © Copyright Protected 2013 - 2024