समय सवेरा न्यूज, सीधी। आज भी युवाओं में नौकरी के लिए कहीं दिक्कतें नहीं होती बस अपने पढ़ाई एवं कर्तव्य के पद पर यदि युवा सक्रिय रहेंगे तो उन्हे एक न एक दिन सफलता मिलेगी। यह सफलता सीधी जिले के अमित सिंह चंदेल ने करके दिखा दिया कि हम जैसे युवा आज भी सफलता अर्जित कर सकते हैं। ज्ञात हो कि अमित सिंह चंदेल सीधी में पढ़ाई की शुरुआत करने के बाद कोचिंग के साथ ही परीक्षा में यह सफलता अर्जित किए हैं।
अमित सिंह चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने केन्द्रीय विद्यालय सीधी में पढ़ाई की शुरुआत किए थे। इसके बाद भोपाल के यूआईटी आरजीपीवी मे इंजीनियरिंग का कोर्स किए। इसके बाद मध्यप्रदेश राज्य वनसेवा परीक्षा में वर्ष 2020 में सम्मिलित हुआ। जहां हम वन क्षेत्रपाल पद के लिए चयनित हुए हैं। इस मामले में उनका यह भी कहना है कि हमें घरवालों, गुरुओं सहित तमाम लोगों का बराबर सपोट रहा है जिस वजह से हमें यह कामयाबी हासिल हुई है। वहीं सीधी के होनहार बालक अमित सिंह चंदेल के चयन को लेकर सम्पूर्ण जिले की जनता ने उनके उज्जवल भविष्य कामना करते हुए बधाई दिए हैं।
.jpg)