25 जुलाई को सिंगरौली पहुंचेंगे सीएम शिवराज

25 जुलाई को सिंगरौली पहुंचेंगे सीएम शिवराज

समय सवेरा न्यूज, सिंगरौली। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 25 जुलाई को विकास पर्व के मद्देनजर जिला मुख्यालय में मुख्यमंत्री विकास रथ को हरीझंडी दिखाएंगे। रात्रि विश्राम के बाद वे अगले दिन वे सरई हायर सेकंडरी स्कूल के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वहां उनकी ओर से साढ़े 700 करोड़ से अधिक निर्माण कार्यों का शिलान्यास व भूमिपूजन करेंगे। इसके अलावा पूरे हो चुके कार्यों का लोकार्पण भी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर गुरुवार को कलेक्टर अरूण परमार सहित अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण भी किया। गौरतलब है कि सरई हायर सेकंडरी स्कूल परिसर में हेलीपैड निर्माण सहित तैयारी शुरू कर दी है। कलेक्टर ने विभिन्न अधिकारियों को तैयारी की जिम्मेदारी दी है। इधर, भाजपा नेता भी तैयारी में जुटे हुए हैं। पूर्व में सीएम शिवराज सिंह चौहान का आगमन 26 जुलाई को होना था लेकिन अब वे एक दिन पहले 25 जुलाई को ही आ जाएंगे।

All Rights Reserved To "Samay Savera" © Copyright Protected 2013 - 2024