सीधी विधायक को लेकर भाजपा नेता ने कहा कि क्षेत्र में उनसे बड़ा प्रतिनिधित्व कोई नहीं कर सकता
समय सवेरा न्यूज, सीधी। विधानसभा क्षेत्र सीधी को लेकर चौहानखंड से एक बड़ा बयान आया है, जिसमें कि जो भ्रांतियां थी कि चौहान उनका साथ नहीं देते हैं लेकिन शहर के समीपस्थ नौढिय़ा निवासी आदित्य प्रताप सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिए हैं। उनका कहना है कि चौहान हमेशा उनके साथ रहते हैं कुछ लोग इस तरह की भ्रांतियां फैलाकर बदनाम करने की कोशिश करते हैं। यदि चौहान वोट न देते तो उन्हे विजय न मिलती। उन्होंने कहा कि चौहान सदैव साथ है, उनके विरोध करने वालो के लिए अलग नजरिया मानी जा सकती है। वे कभी किसी के बारे में बुरा नहीं बोलते न मानते हैं। सीधी के लिए वे विधायक केदारनाथ शुक्ला महत्वपूर्ण नेता हैं।
भाजपा विधानसभा सीधी के जिला संयोजक आदित्य प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि हम शुरू से ही भाजपा से लगाव किए। वर्ष 1980 में बजरंग दल में शामिल होने के बाद पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम कर रहे हैं। वह भी वक्त हमने देखा है जब यहां कांग्रेस की तूती बोलती थी। भाजपा के लिए कोई एजेंट नहीं मिलते थे। ऐसे नौढिय़ा गांव में मैं अकेले भाजपा का झंडा लगाकर पार्टी के लिए काम किए हैं। आज हमारे गांव में काफी संख्या में लोग भाजपा से जुड़ चुके हैं। उन्होने कहा कि सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला से जब मुलाकात हुई उनका भाषण सुने उनसे लगाव बढ़ा और अब उनके साथ हम लगातार काम कर रहे हैं। उन्ही की कृपा से हमे जिला संयोजक सीधी विधानसभा का दायित्व भी मिला है। एक जवाब में उन्होने कहा कि नौढिय़ा गांव में खूब विकास हुआ हैं। रिंग रोड विधायक के द्वारा दिलाई गई है जबकि यह रोड दूसरी तरफ जा रही थी मेरे अनुरोध पर विधायक द्वारा यह रोड दिलाई गई है। सीधी विधायक हर समस्याओं के लिए जनता के साथ सदैव खड़े रहते हैं। मेडिकल कॉलेज सहित अन्य सौगातें विधायक के माध्यम से दी गई हैं। जवाब में कहा कि कौन कहते हैं कि चौहान उनके खिलाफ हैं यदि खिलाफ होते तो वे कभी न जीतते। अफवाहों का दौर विरोधी पार्टी के नेता उड़ाते हैं लेकिन हम भी चौहान हैं हमारे साथ अन्य चौहान भी उनके साथ सदैव समर्पित रूप से काम कर रहे हैं। ऐसे में अफवाहों से दूर रहने की जरूरत है। इस बात को सीधी विधायक भी भलीभांति जानते हैं।
जनता की सेवा के लिए राजनीति में आना समझा उचित
भाजपा नेता आदित्य प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि हम जनता की सेवा करना चाहते थे, पहले भी बताया कि 1980 से ही बजरंग दल के साथ जुड़कर भाजपा में ज्वाइन किया। वह दौर संघर्ष का दौर था उस दौरान मुझे स्व. इन्द्रजीत कुमार ने भी कहा कि आप अकेले नौढिय़ा पंचायत में क्या कर पाओगे, आप कांग्रेस में आ जाओ लेकिन मैने कहा कि हम अकेले ही पर्याप्त हैं, आज हमारे साथ गांव के अधिकतर जनता साथ में हो गई है यही मेरे लिए पर्याप्त संबल है। हां इतना जरूर है कि जबसे विधायक केदारनाथ शुक्ला बने उसके बाद मुझे ताकत मिली, मेरी हर बात को वे मानते रहे, आज नौढिय़ा पंचायत में सर्वाधिक वोट सीधी विधायक को मिल रहा है। यही वजह है कि हम जैसे और नेता अपने सिद्धांत पर अडिग रहेंगे तो विधायक के खिलाफ बोलने वालों की आवाज बंद हो जाएगी। विरोधी कुछ भी बोले लेकिन उसका असर नहीं पड़ेगा।
.jpg)
.jpg)