रीवा सीधी सिंगरौली रेलवे लाइन तथा एनएच 39 परियोजना की सांसद ने की समीक्षा
समय सवेरा न्यूज, सीधी। सांसद रीती पाठक द्वारा रीवा.सीधी.सिंगरौली रेलवे लाइन निर्माण के प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी। सांसद श्रीमती पाठक ने कहा कि रीवा.सीधी.सिंगरौली रेलवे परियोजना जिले के विकास एवं प्रगति के लिए महत्वपूर्ण परियोजना है। इस परियोजना के कार्यों को गति देने के लिए सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। जो भी कठिनाइयां आ रही हों, उनका आपसी समन्वय स्थापित करते हुए निराकरण करें।
सांसद ने कहा कि रीवा.सीधी.सिंगरौली रेल लाईन कार्य अतिशीघ्र पूर्ण हो। भू.अर्जन का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कर जमीन को रेलवे विभाग को हस्तांतरित की जाए जिससे कार्य को पूर्ण किया जा सके। इसके साथ ही छूटे हुए रकबों के भू.अर्जन के कार्य में प्रगति लाएं। विवादित रकबों के संबंध में वस्तुस्थिति स्पष्ट करते हुए विवादों को निराकृत करायें। उन्होंने कहा कि रेलवे लाइन प्रोजेक्ट के लिए बजट का अभाव नहीं है। रेलवे लाइन निर्माण समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर नियमित संवाद बनाकर एक टीम के तरह कार्य करने की आवश्यकता है। रेल लाईन का कार्य समय से पूर्ण करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि यह कोशिश की जाए कि रेलवे लाइन के निर्माण का कार्य अनावश्यक रूप से बाधित नहीं हो। इस कार्य में बाधा पहुंचाने वाले लोगों को इसके महत्व के विषय में समझाइश दी जाए। आवश्यकता पड़ने पर ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जाए। उन्होंने इस कार्य में पुलिस विभाग को भी आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए कहा है। इस अवसर सांसद ने रेलवे के अधिकारियों से रेलवे लाइन निर्माण के साथ.साथ रेलवे सुरंग निर्माण, पुल निर्माण तथा स्टेशन निर्माण आदि के प्रगति की भी समीक्षा की गई।
सांसद द्वारा एनएच 39 अंतर्गत सीधी.सिंगरौली सड़क निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा की गई। सड़क निर्माण की गति धीमी होने पर सांसद ने अप्रसन्नता व्यक्त की तथा निर्माण एजेंसी को संसाधन बढ़ाते हुए कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि सर्वप्रथम प्राथमिकता के आधार पर सीधी से बहरी तक 2 लेन के निर्माण कार्य को पूर्ण करें। सड़कों में जहाँ भी गड्ढे हैं तथा दुर्घटना की संभावनाएं हैं उसे दुरुस्त करें। उन्होंने कहा कि यह परियोजना पहले से ही देर से चल रही है, इसमें अब किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। सांसद द्वारा सोन नदी पर निर्माणाधीन जोगदहा तथा नकझर पुल की समीक्षा करते हुए कार्य में गति लाने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर साकेत मालवीय ने बताया कि रीवा.सीधी.सिंगरौली रेलवे लाइन में जिले के 91 ग्राम प्रभावित हुए है, जिनमें से 90 ग्रामों के भू.अर्जन की कार्यवाही पूर्ण हो गयी है। शेष एक ग्राम के भू.अर्जन की कार्यवाही प्रचलन में है। इसके साथ ही छूटे हुए रकबों के भूअर्जन की कार्यवाही प्रगतिरत है। उन्होंने बताया कि रेलवे विभाग द्वारा दी गई जानकारियों के आधार पर पूर्व की समस्याओं में से 80 प्रतिशत समस्याओं का निराकरण किया जा चुका है। आगे भी यदि कोई समस्या आती है तो वह जानकारी साझा कर सकते हैं। कलेक्टर श्री मालवीय ने कहा कि ऐसी जमीन जिसका अर्जन किया जा चुका है, उस पर कार्य को रोकने का अधिकार किसी भी व्यक्ति को नहीं है। उन्होंने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉण् रवीन्द्र वर्मा ने आश्वस्त किया है कि रेलवे परियोजना के कार्य के सुचारू संचालन के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, जनपद अध्यक्ष सीधी धर्मेन्द्र सिंह परिहार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, उप संचालक संजय टाईगर रिजर्व हरिओम शर्मा, उपखण्ड अधिकारी सिहावल आर. पी. त्रिपाठी, चुरहट शैलेश द्विवेदी, मझौली श्रेयस गोखले, कुसमी आर. के. सिन्हा सहित रेलवे तथा संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
%20(1).jpeg)