सोंनगढ के उत्तर टोला मे तीन महीनों से जला पड़ा है ट्रासफार्मर, बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी नहीं ले रहे

                                       सोंनगढ के उत्तर टोला मे तीन महीनों से जला पड़ा है ट्रासफार्मर,  बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी नहीं ले रहे

समय सवेरा न्यूज, भुईमाड़। सीधी जिले के वनांचल क्षेत्र आदिवासी विकासखंड कुशमी के ग्राम पंचायत सोनगढ के उत्तर टोला में तीन महीनों से बिजली ट्रासफार्मर जला पडा है, जिसका कोई सुध लेने बाला कोई नहीं है, ऐसे में उसका खामियाजा सोनगढ के उत्तर टोला के निवासियों को भुगतना पड़ रहा है, जो कि ट्रासफार्मर तीन महीनों से जला पडा हुआ है, ऐसे मे क्षेत्र में बिजली को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है, इस ट्रासफार्मर के करीब धरेलू एवं मोटर कनेक्शन मिलाकर 48 कनेक्शन धारी है, और उमसभरी गर्मी एवं बरसात के सीजन होने के कारण घर के आजू बाजू मे घास चारा उग जाने के कारण साँप बिच्छू का डर बना रहता है, जिसके साथ काफी परेशानी हो रही है, बच्चों को पढाई करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,जिसकी सूचना बिजली विभाग को कई बार दी जा चुकी है लेकिन किसी प्रकार का सुध नहीं लिया गया, अतः इस खबर के माध्यम से ग्रामीणों ने ट्रासफार्मर लगवाने की मांग की है।

All Rights Reserved To "Samay Savera" © Copyright Protected 2013 - 2024