सिंगरौली। विश्व नर्स डे के अवसर हिंडालको महान के हॉस्पिटल में कार्यरत नर्सो के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हिंडालको महान के यूनिट हेड एस. सेन्थिलनाथ,मानव संसाधन प्रमुख ड़ॉ. विवेकानंद मिश्रा,स्मेल्टर हेड एस. शशि कुमार,पावर प्लांट हेड चंद्र शेखर सिंह ,वित्त प्रमुख सुशान्त नायक,कास्ट हाउस प्रमुख संजय चतुर्वेदी व मुख्य चिकित्सा सेवा अधिकारी आशेष अनुनय शरण व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में यूनिट हेड एस. सेन्थिलनाथ ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की,कार्यक्रम में हिंडालको महान हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी आशेष अनुनय शरण व डॉक्टर दीप्ति शरण ने नर्सो की हॉस्पिटल में भूमिका व महत्ता पर प्रकाश डाला,कार्यक्रम में एस. सेन्थिलनाथ ने कहा कि यह कार्यक्रम उनके समर्पण और सेवा को सम्मानित करता है,डॉक्टर के बाद दूसरी सबसे बड़ी जिम्मेदारी नर्स की होती है। वही मानव संसाधन प्रमुख डॉ. विवेकानंद ने कहा कि नर्स को उनके सेवा का श्रेह सीधे तौर पे नही मिलता, लेकिन उनमें सबसे ज्यादा सेवा भाव होता है,इसलिए उन्हें सिस्टर की संज्ञा दी गई है,जो बहन के तरह मरीज में भाई का भाव देख कर सेवा करती हैं।कार्यक्रम में अन्य लोगो ने भी नर्सो पर अपने विचार रखे,कार्यक्रम की अगली कड़ी में नर्स डे छायांकित केक काटा और मेडिकल स्टाफ व नर्सो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिसमे सूफी गीत ,एकल नृत्य,सामूहिक नृत्य व गीत-गायन आदि की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन महान हॉस्पिटल कार्यकर्ता लता गुप्ता व योगेश दिवाकर ने किया। कार्यक्रम के अंत मे राधा,अनुराधा,तारा,आरती,मनीषा,कविता,वविता, स्नेहा,ज्योति,कृष्णा,आशा राव ,नर्सो को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
All Rights Reserved To "Samay Savera" © Copyright Protected 2013 - 2024