जेनेरिक दवाओं पर सेमिनार

जेनेरिक दवाओं पर सेमिनार

ऋषिकेश फ़ाउण्डेशन का मिशन रामबाण

सीधी। ऋषिकेश फ़ाउण्डेशन और मोगली पलटन द्वारा जेनेरिक दवाओं की महत्ता, इनकी गुणवत्ता, प्रभावशीलता आदि पर आधारित एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के विषय में जानकारी देते हुए ऋषिकेश फ़ाउण्डेशन के प्रवक्ता रहीस गुप्ता ने बताया कि ऋषिकेश फ़ाउण्डेशन और मोगली पलटन द्वारा अगले एक वर्ष तक मिशन रामबाण चलाया जाना है। आमजन को सस्ती और गुणवत्तायुक्त दवाओं से अवगत कराना ही मिशन रामबाण का उद्देश्य है। इसी मिशन के अंतर्गत आयोजित इस सेमिनार में स्कूल और कॉलेज के तमाम विद्यार्थी सम्मिलित हुए। सेमिनार में विशेषज्ञ वक्ता के तौर पर ज़िला चिकित्सालय के कुछ चिकित्सकों को भी सम्मिलित होना था।परंतु अचानक आयी अलग अलग विवशताओं के कारण एक भी चिकित्सक सेमिनार में सम्मिलित नहीं हो सके। उपस्थित विद्यार्थियों द्वारा जेनेरिक दवाओं के विषय में वक्ताओं से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की गयी। प्रश्न पूछकर शंका समाधान किया गया। जैसे- जेनेरिक दवाएँ क्या होती हैं? ; क्या जेनेरिक दवाएँ असरदार होती हैं?; जेनेरिक दवाएँ इतनी सस्ती क्यूँ होती है?; जेनेरिक दवाएँ कहाँ से ख़रीद सकते हैं? आदि। इन सभी प्रश्नों पर गहन चर्चा की गयी और प्रश्नकर्ताओं को संतुष्ट किया गया। रहीस गुप्ता ने बताया है कि भविष्य में भी मिशन रामबाण के अंतर्गत ऐसे ही आयोजन निरंतर जारी रहेंगे।


All Rights Reserved To "Samay Savera" © Copyright Protected 2013 - 2024