सीएसआर विभाग द्वारा किया गया हाथ ठेलों का वितरण, अल्ट्राटेक सीधी सीमेंट की स्वरोजगार युक्त सार्थक पहल

सीएसआर विभाग द्वारा किया गया हाथ ठेलों का वितरण, अल्ट्राटेक सीधी सीमेंट की स्वरोजगार युक्त सार्थक पहल

सीधी बघवार। अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड की इकाई सीधी सीमेंट वर्क्स के सीएसआर विभाग द्वारा जरूरतमंद ग्रामीण रहवासियों के जीविकोपार्जन हेतु विगत वर्षों की भांति बीते 24,मई को बीस हाथ ठेलों का वितरण किया गया। उक्त अवसर पर प्लांट के प्रशासनिक प्रमुख तथा सीएसआर विभाग के विभागाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने कहा कि हाथ ठेला के जरिए रोजमर्रा सामग्रियों की बिक्री कर संबंधी जन अपने परिवार की जीविका चलाने में सक्षम हो सकेंगे। 

उन्होंने समझाइश बतौर कहा कि ठेलों का उपयोग अनावश्यक तथा अनाधिकृत सामग्रियों की बिक्री में न हो,। जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया गया है कि सीधी सीमेंट प्लांट के समीपवर्ती ग्राम पिपरांव, धौरहरा, बुढगौना, चोरगडी, खारा,खरहना, बघवार, तथा माइंस क्षेत्र के समीप मैहर (सतना) जिले के जिगना, खोडरी, जुडमानी, आदि ग्रामों के जरूरतमंद लोगों को ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत की स्वीकृति तथा सीएसआर विभाग के प्रबंधक द्वारा किए गए स्वमेव परीक्षण के उपरांत हाथ ठेला वितरण विभागीय परिसर में किया गया।

All Rights Reserved To "Samay Savera" © Copyright Protected 2013 - 2024