उन्होंने समझाइश बतौर कहा कि ठेलों का उपयोग अनावश्यक तथा अनाधिकृत सामग्रियों की बिक्री में न हो,। जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया गया है कि सीधी सीमेंट प्लांट के समीपवर्ती ग्राम पिपरांव, धौरहरा, बुढगौना, चोरगडी, खारा,खरहना, बघवार, तथा माइंस क्षेत्र के समीप मैहर (सतना) जिले के जिगना, खोडरी, जुडमानी, आदि ग्रामों के जरूरतमंद लोगों को ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत की स्वीकृति तथा सीएसआर विभाग के प्रबंधक द्वारा किए गए स्वमेव परीक्षण के उपरांत हाथ ठेला वितरण विभागीय परिसर में किया गया।
Home
/
2024
/
सीधी
/
sidhi
/
सीएसआर विभाग द्वारा किया गया हाथ ठेलों का वितरण, अल्ट्राटेक सीधी सीमेंट की स्वरोजगार युक्त सार्थक पहल
