सीएसआर द्वारा ग्रामीण महिलाओं को दिया जा रहा निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण

सीएसआर द्वारा ग्रामीण महिलाओं को दिया जा रहा निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण

सीधी बघवार। अल्ट्राटेक सीधी सीमेंट प्लांट प्रबंधन के सीएसआर विभाग द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण दिया जा रहा है। तत्संबंधी जानकारी से अवगत कराते हुए बताया गया कि बीते नौ मई से प्लांट के समीपवर्ती ग्राम बुढ़गौना में छठवां महिला सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किया गया है। 
तीन महीने तक चलने वाले प्रशिक्षण में चार दर्जन महिलाएं सम्मिलित हैं। ज्ञातव्य है कि पूर्व में पिपरांव तथा अरगट ग्रामों में दो दो तथा पटना ग्राम में एक केन्द्र संचालित कर सैकड़ों महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है। प्रशिक्षित हुई महिलाएं घरेलू कामकाज के साथ साथ सिलाई कार्य भी कर रही हैं। सीएसआर विभाग की सुव्यवस्था में ग्रामीण महिला सिलाई ट्रैनर रीता कुशवाहा तथा सीएसआर विभाग की श्री मती किरन पाण्डेय द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्य के प्रति ग्रामीण क्षेत्र में संतोष व्याप्त है।

All Rights Reserved To "Samay Savera" © Copyright Protected 2013 - 2024