सीधी। चुरहट विधानसभा के रामपुर नैकिन जनपद अंतर्गत ग्राम कोटा के लोगो के पक्की सड़क पर चलने के देखे गए सपनो पर संविदाकार डामर की लेप लगाकर रफू चक्कर हो गए। गांव के जिन लोगो ने पहुचमार्ग बनाए जाने का प्रयास किए वही लोग कार्य करने के दौरान में ही गुणवत्ताहीन का आरोप लगाकर जांच कराने की गुहार लगाए थे। ग्रामीणों की शिकायत पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यपालन यंत्री हिमांशु तिवारी से गुणवत्ताहीन का आरोप लगाए थे जिस कारण जांच कराया गया तो ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत सही पाई गई थी लेकिन कोई गंभीरता से कार्यवाही नही की गई थी और न ही उपयोग होने वाली सामग्री की गुणवत्ता में सुधार किया गया था। ग्राम पंचायत कंधवार से लगे कोटा गांव में सड़क नही थी, गांव के लोग 70 साल से प्रयास कर रहे थे लेकिन उसके बाद भी गांव तक सड़क पहुंचाने में असफल साबित हुए थे।
कहते है कि प्रयास करने से कोई काम असंभव नहीं है ऐसा ही कर दिखाया था चुरहट विधानसभा के कोटा गांव के पियूष पाण्डेय ने उनके प्रयासों से न केवल सड़क बनाने की मंजूरी मिली थी बल्कि मुख्यमंत्री सुदूर ग्राम सड़क योजना से जोड़कर कोटा गांव में पक्की सड़क में चलने का सपना भी पूरा हो गया था लेकिन नौढिया से कोटा गांव पहुंच मार्ग तक घटिया तरीके से किया गया कार्य जिस कारण पियूष पाण्डेय व उनके सहयोगी साथियों के मेहनत पर संविदाकारों ने अपने फायदे के लिए ग्रामीणों के सपनो पर पूरी तरह पानी फेरे जिसके कारण आप संविदाकारों के लापारवाही का नतीजा ग्रामीणों को देखने को मिल रहा है।
