
सीधी। भगवान परशुराम जी के जन्म दिवस पर उनके जन्मोत्सव का आयोजन आज 10 मई को गायत्री मंदिर परिसर में सुबह 8 बजे मनाया जायेगा। भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के संयोजक उदय कमल मिश्र अधिवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भगवान परशुराम जी के जन्म दिवस पर उनके जन्मोत्सव का आयोजन सामाजिक चेतना उत्कर्ष समिति सीधी के तत्वावधान में समाज में सामाजिक सौहार्द एवं भाईचारा कायम करने के उद्देश्य से वर्ष 2009 से मनाया जा रहा है, उसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान परशुराम जी के जन्म दिवस अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर आज गायत्री मंदिर परिसर में सुबह 8 बजे पूजन हवन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। श्री मिश्र ने आयोजित कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों के गणमान्यजनों से आग्रह किया है कि गायत्री मंदिर परिसर में भगवान परशुराम जी की झांकी के समक्ष उपस्थित होकर पूजन हवन के कार्यक्रम में शामिल होने की अनुकम्पा करें।