पैरामेडिकल कालेजो के छात्रो की छात्रवृत्ति निकालकर परीक्षा न दिलाए जाने के सबंध मे सौंपा ज्ञापन

पैरामेडिकल कालेजो के छात्रो की छात्रवृत्ति निकालकर परीक्षा न दिलाए जाने के सबंध मे सौंपा ज्ञापन

सीधी। सीधी जिले में संचालित हो रहे कई वर्षो से पैरामेडिकल कॉलेज एससी एसटी पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं के शिक्षा के नाम पर बहुत बड़ा लूट का अड्डा बना हुआ है बड़े बड़े शिक्षा के माफियाओं राजनैतिक दलों से रसूख रखने वाले लोगो ने सीधी के भोली भाली जनता के बच्चों का भविष्य लगभग आठ वर्षों से खराब किए हुए हैं. छात्र नेता शिवम् शुक्ला के नेतृत्व में सैकड़ो छात्र छात्राओं ने कलेक्टर सीधी से मिलकर समस्या को अवगत कराया की सत्र 2018 से लेकर अभी तक एससी एसटी पिछड़ा वर्ग के छात्रों का प्रवेश लें लिया गया लेकिन रिजल्ट आज दिनांक तक नहीं दिया गया है कॉलेज संचालकों द्वारा मान्यताएं किसी दूसरी जगह की है कॉलेज संचालित कही और हैं आज तक इतने बड़े पैमाने पर गरीब छात्रों पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है लेकिन शासन प्रशासन नीद में सोया हुआ है छात्र छात्राओं द्वारा कई बार शिकायत कराया गया है।
लेकिन शासन प्रशासन में कोई सुनवाई नहीं हुई छात्र नेता शिवम् शुक्ला ने बताया कि सत्र 2018 में जिन छात्र छात्राओं ने प्रवेश लिया था उनकी दुबारा छात्रवृति 2023 में भी निकाल ली गई है कलेक्टर सीधी को ज्ञापन सौंपकर उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की हैं उन्होंने बताया कि जिले में संचालित आर्या पैरामेडिकल कॉलेज माता श्री पैरामेडिकल कॉलेज आर्या पैरामेडिकल साइंस कॉलेज सेंट जोसेफ कॉलेज की उच्च स्तरीय जांच करा कर कठोर कार्यवाही करने की छात्र छात्राओं ने कलेक्टर सीधी से अपील की हैं ज्ञापन सौंपने वालों मे मुख्य रूप से निखिल सिंह राजकुमार यादव, शिव कुमार यादव, पतिराज सिंह, बिहारी लाल पराते, राजपति सिंह, कुसराज सिंह, शिवकुमार प्रजापति, दिनेश साकेत, अतुल पटेल, जय किशन नामदेव, सत्यम कोरी, उदय सिंह, अखिल साकेत भोला साकेत मोती लाल साकेत, कमलेश केवट, राजेश केवट, राजकिशोर सिंह सहित अन्य छात्र उपस्थित रहे।

All Rights Reserved To "Samay Savera" © Copyright Protected 2013 - 2024