अल्ट्राटेक सीधी सीमेंट में चयनित बीएमएस यूनियन की प्रबंध कार्यकारिणी का सम्मिलन सम्पन्न

अल्ट्राटेक सीधी सीमेंट में चयनित बीएमएस यूनियन की प्रबंध कार्यकारिणी का सम्मिलन सम्पन्न

सीधी (बघवार)। अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड की इकाई सीधी सीमेंट वर्क्स में भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध तथा व्यवसायिक संघ मध्यप्रदेश शासन भोपाल द्वारा पंजीकृत अल्ट्राटेक सीमेंट कर्मचारी एवं खदान श्रमिक संघ मझिगवां जिला सीधी मध्यप्रदेश ट्रेड यूनियन की सम्पन्न साधारण सभा दिनांक 10/04/2024, में चयनित हुई त्रैवार्षिक प्रबंध कार्यकारिणी का सम्मिलिन बीएमएस प्रादेशिक प्रतिनिधि पदेन यूनियन अध्यक्ष वीरभानु सिंह जी की अध्यक्षता में गत सात मई को सैकड़ों संघीय सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। तत्संबंधी जानकारी से अवगत कराते हुए यूनियन महामंत्री तथा पदेन प्रादेशिक संयुक्त महासचिव उमानिवास मिश्रा ने बताया कि अल्ट्राटेक सीधी सीमेंट प्लांट में वर्ष 2017-2018, से कार्यान्वित बीएमएस ट्रेड यूनियन के तीसरे त्रैवार्षिक कार्यकाल की प्रबंध कार्यकारिणी का चयन भारतीय मजदूर संघ की रीति नीति तथा व्यवसायिक संघ द्वारा अनुमोदित विधान के अनुसार बीएमएस की जिला इकाई सीधी के मंत्री दीपनारायण द्विवेदी जी की उपस्थिति में प्राप्त पैनल के अनुसार साधारण सभा में किया गया था। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीमेंट मजदूर महासंघ से अनुमोदित प्रतिलिपियों का प्रेषण व्यवसायिक संघ कार्यालय व ठेंगड़ी भवन संघ कार्यालय भोपाल में किए जाने पश्चात पूर्व सूचना अनुसार सम्मिलन सम्पन्न हुआ । महामंत्री ने बताया कि सीधी सीमेंट प्लांट में कार्यरत सीमेंट वेज बोर्ड,इ एण्ड पी,सीएच सप्लाई आदि सभी श्रमिक/कर्मचारी बंधुओं की समुचित सदस्य संख्या को दृष्टिगत रखा जाकर सीमेंट प्लांट, माइंस, एडमिन विभाग को मुख्य रूप से विभक्त कर विधान में पदीय विस्तार के संबंध में प्रस्तावित कार्यवाही अनुसार अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, संरक्षक, संयोजक, उपाध्यक्ष, महामंत्री, संयुक्त महामंत्री, मंत्री, मीडिया प्रभारी,विधि सलाहकार, संघीय सलाहकार,संगठन मंत्री, कार्यालय मंत्री, कोषाध्यक्ष, संघीय, मार्गदर्शक आदि पदों का सृजन किया जाकर इक्यावन सदस्यीय प्रबंध कार्यकारिणी चयनित घोषित की गई है।

All Rights Reserved To "Samay Savera" © Copyright Protected 2013 - 2024