सीधी। सीधी जिले के दक्षिणी छोर वनांचल थाना क्षेत्र कुसमी मे जादू टोने के शक की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है यहां आए दिन जादू टोने के फेर में लोगों की हत्याएं होने की वारदात आम हो गई है। हाल ही में एक मामला प्रकाश में आया है जहां जादू टोना करने के शक पर एक युवक द्वारा महिला के ऊपर चाकू से हमला कर दिया गया है जिसमें उसकी हालत गंभीर है और इलाज के लिए उसे जिला चिकित्सालय सीधी में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ठुरुडोल का है जहाँ जादू टोने के शक पर एक भतीजे ने अपनी चाची पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है।यहाँ आरोपी महर सिंह गोड द्वारा अपनी चाची रामबाई सिंह के साथ गाली गलौज करते हुए जादू टोना करने का आरोप लगाते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया है। जिससे महिला के पेट में गंभीर चोट आई है और कुसमी में प्राथमिक इलाज के बाद महिला को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है महिला के बेटे संजय सिंह द्वारा की गई शिकायत के आधार पर थाने में एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रहीं हैं।
