सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले से मां की ममता को तार-तार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने शनिवार को अपनी डेढ़ वर्षीय बच्ची के पेट में चाकू घोंपा कर उसकी हत्या कर दी और उसके बाद आत्महत्या की नीयत से उसने खुद पर भी चाकू से वार कर लिए, इसके बाद उसने बेटी के खून से ही दीवार पर लिखा- "मेरी मौत के जिम्मेदार सास, ससुर, बड़ी ननद और मेरे पति हैं।" हालांकि महिला की जान बच गई है।
मामला सीधी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पड़ैनिया में निवासी अंकिता सिंह पति रवि सिंह (27) किराए के कमरे में रहती है, जो कि मूल निवासी झिंगाझर की है।
थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय के जानकारी अनुसार प्रथम दृष्टिया यह घरेलू प्रताड़ना का मामला लग रहा है। जहां घरेलू प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने खौफनाक कदम उठाया है और पुलिस हर एंगल से जांच कर रहे हैं और पूरे मामले की छानबीन कर रही हैं।
थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय के जानकारी अनुसार प्रथम दृष्टिया यह घरेलू प्रताड़ना का मामला लग रहा है। जहां घरेलू प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने खौफनाक कदम उठाया है और पुलिस हर एंगल से जांच कर रहे हैं और पूरे मामले की छानबीन कर रही हैं।
