उन्नत खेती के लिए अच्छा और प्रामाणिक बीज अति आवश्यक, करे उपयोग - डॉक्टर राजेश मिश्रा

                                                             उन्नत खेती के लिए अच्छा और प्रामाणिक बीज अति आवश्यक, करे उपयोग--- डॉक्टर राजेश मिश्रा

खेती हमारे लिए स्वाभिमान का व्यवसाय - सांसद डॉक्टर मिश्रा

सीधी। लोकसभा संसदीय क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय निकालकर अपने कृषि कार्य हेतु आज उन्नत एवं प्रमाणिक बीज खरीद कर खेती के व्यवसाय को प्रोत्साहन किया।
नवनिर्वाचित सांसद डॉ मिश्रा ने इस दौरान कहा कि मैं और मेरे पूर्वज अन्य कार्यों के साथ-साथ खेती का व्यवसाय भी करते हैं। मैं चिकित्सीय पेसे के साथ-साथ समाज जीवन के अनेक क्षेत्रों में काम करते हुए, कुछ समय निकालकर खेती के लिए आवश्यक देता हूं। खेती की समय पर जुताई, बुवाई, देखभाल और कटाई ठीक समय पर हो, इसे मै निश्चित रूप से प्राथमिकता से करता हूं। आगामी खरीफ फसल के सीजन के लिए सभी किसान भाइयों को शुभकामनाएं देते हुए यह अपील करता हूं कि सभी किसान भाई प्रमाणित और उच्च कोटि का बीज अधिकृत दुकानों से ही खरीदें। जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा अनुसार खेती को फायदे का धंधा बनाया जा सके और किसान की आय दोगुनी हो सके। इसके पूर्व खाद बीज विक्रेता पुष्पराज मिश्रा ने सांसद डॉ राजेश मिश्रा का माल्यार्पण द्वारा स्वागत कर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र मणि दुबे, आईटी के जिला संयोजक आशीष मिश्रा, श्रवण चौबे, मिश्रा बीज़ भण्डार संचालक पुष्पराज मिश्रा, किसान विपिन सिंह चौहान, अनिष्का सीड्स प्रा. लिमिटेड कंपनी प्रतिनिधि मनीष तिवारी, और अनुज शुक्ला सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।


All Rights Reserved To "Samay Savera" © Copyright Protected 2013 - 2024