मानवाधिकार प्रदेश कल्याण सचिव से मिलकर दिया पत्र

मानवाधिकार प्रदेश कल्याण सचिव से मिलकर दिया पत्र

सीधी
। जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रही बाणसागर ग्रामीण समूह जलप्रदाय योजना के अंतर्गत मथुरा देवी शिक्षा प्रचार एवं समाज कल्याण समिति ग्वालियर ने अनुबंध करके सीधी जिला के सिहावल ब्लॉक के 191 गांव में प्रचार प्रसार क्षमता वर्धन एवं जन जागरूकता संबंधी गतिविधि को करने के लिए बिना किसी नियुक्ति पत्र किसी लेख के मोटीवेटर रखें जिन्हें प्रतिमाह सर्वे होने तक 1000 रुपये देंगे। फिर प्रत्येक गांव में गांव के ही दो मोटीवेटर को नियमित रोजगार जल जीवन मिशन के बाल ऑपरेटर पद पर कर दिया जाएगा तब 8000 से 10000 रुपये प्रतिमाह मिलेगा इस प्रलोभन पर सभी मोटिवेटर ने काम किया परंतु 3 महीने काम करने के बाद अभी तक एक भी महीने का एक भी रुपए किसी भी मोटीवेटर को नहीं मिला है इस गंभीर समस्या को लेकर काम करने वाले सिहावल ब्लाक के लगभग 20 मोटीवेटर भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के प्रदेश कल्याण सचिव राकेश मौर्य से मिलकर पत्र देकर अपने अधिकारों की रक्षा करने की बात की गई। इस पर प्रदेश कल्याण सचिव राकेश मौर्य द्वारा समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन सीधी के जिला मीडिया सचिव अरुण दुबे सहित ब्लॉक से आए हुए काम करने वाले मोटीवेटर जय श्री द्विवेदी, अंबुज द्विवेदी, प्रियंका साकेत, कमलेश्वर तिवारी, संजय मौर्य, मनीषा पटेल, सुषमा पटेल, दिव्यांशु गौतम, बृजेश रजक, के. पी. तिवारी सहित अन्य मोटीवेटर उपस्थित रहे।

All Rights Reserved To "Samay Savera" © Copyright Protected 2013 - 2024