सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा मिले केंद्रीय कोयला मंत्री से, सौपा मांग पत्र

                                               सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा मिले केंद्रीय कोयला मंत्री से, सौपा मांग पत्र

सीधी। लोकसभा सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने नई दिल्ली में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री किसन रेड्डी से भेंट कर सिंगरौली में एनसीएल द्वारा किए जा रहे देश के सबसे बड़े विस्थापन जिसमें लगभग 75000 की जनसंख्या प्रभावित हो रही। इस संदर्भ में उनसे विस्तृत चर्चा की और माग पत्र सौपा।
सांसद डॉ राजेश मिश्रा द्वारा शौपे गए मांग पत्र में सीधी लोकसभा संसदीय क्षेत्र की सिंगरौली जिले में एनसीएल द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों एवं उससे उत्पन्न समस्याएं समस्याओं के निराकरण की मांग स्थानीय जनता के हितों को देखते हुए रखी, जिससे प्रभावित होते केंद्रीय मंत्री श्री रेड्डी ने सम्पूर्ण विषयों को संज्ञान में लेते हुए शीघ्र निराकरण हेतु आश्वासन दिया है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र मणि दुबे ने बताया कि सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने कहा कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं जनसामान्य से चर्चा कर जनता के हितों की रक्षा की जाएगी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री श्री रेड्डी और सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा के बीच देर तक चली चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री रेड्डी सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा की क्षेत्र वासियों के बीच उठा रहे मुद्दों और सक्रियता से अत्यधिक प्रभावित हुए और शानदार विजय श्री अर्जित कर ने की शुभकामनाएं दी। साथ ही संसदीय क्षेत्र की समस्त जनता के प्रति आभार भी ज्ञापित किया। सांसद डॉक्टर मिश्रा ने कहा कि मैं अपने सीधी,सिंगरौली और व्यौहारी संसदीय क्षेत्रवासियों की सुरक्षा व सेवा हेतु कृतसंकल्पित हूं।

All Rights Reserved To "Samay Savera" © Copyright Protected 2013 - 2024