सीधी के 5 मजदूरों की मौत, गुजरात के सूरत में ढही इमारत

सीधी के 5 मजदूरों की मौत,  गुजरात के सूरत में ढही इमारत

सीधी के 5 मजदूरों की मौत,  गुजरात के सूरत में ढही इमारत

सीधी। गुजरात के सूरत में इमारत ढहने से हुए हादसे में सीधी जिले के पांच मजदूरों की मौत हो गई है। मृतकों में परासी गांव के दो सगे भाई और उनके रिश्तेदार दो सगे भाइयों की भी मौत हुई है। परासी और दियाडोल गांव में मातम छाया हुआ है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने सूरत के स्थानीय सांसद से बात कर मृतकों का शव सीधी पहुंचाने के लिए शव वाहन की व्यवस्था करवाई है।

सीधी के इन लोगों की हुई मौत

1- हीरामणि केवट, पिता बंभोली केवट, निवासी परासी, पोस्ट टिकरी, जिला सीधी मध्य प्रदेश
2- लालजी केवट, पिता बंभोली केवट, निवासी परासी, पोस्ट टिकरी, जिला सीधी मध्य प्रदेश
3- शिवपूजन केवट, पिता शौखीलाल केवट, निवासी दियादोल, पोस्ट मझौली, जिला सीधी मध्य प्रदेश
4- प्रवेश केवट, पिता शौखीलाल केवट, निवासी दियादोल, पोस्ट मझौली, जिला सीधी मध्य प्रदेश
5- अभिलाष केवट, पिता छोटेलाल केवट, कोटमा टोला मझौली, जिला सीधी मध्य प्रदेश

इमारत को खाली करने के आदेश मिले थे

सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम गहलोत ने बताया कि इस इमारत में कुल 30 घर थे, जिनमें से केवल पांच घरों में लोग रहते थे। इनमें से ज्यादातर लोग सचिन जीआईडीसी की फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूर थे, जो किराए पर वहां रह रहे थे। सूरत महानगर पालिका ने पहले ही इस इमारत को खाली करने का आदेश दिया था, क्योंकि इसकी स्थिति बहुत जर्जर थी। हालांकि, 5 से 6 परिवार अभी भी वहां रह रहे थे। बताया जा रहा है कि इमारत का मालिक विदेश में रहता है।

All Rights Reserved To "Samay Savera" © Copyright Protected 2013 - 2024