सुरक्षा एक मूलभूत आवश्यकता है: बीपी सग्गू

सुरक्षा एक मूलभूत आवश्यकता है: बीपी सग्गू

अल्ट्राटेक सीधी सीमेंट में संपन्न हुई मासिक सेफ्टी कार्यशाला


सीधी , बघवार। सुरक्षा का तात्पर्य संबंधित क्षेत्र में रहने तथा कार्य करने वाले लोगों में कुशलक्षेम जैसी भावनाओं को परिलक्षित करना होता है,जो वर्तमान परिवेश में आवश्यक है। उक्त आशय की समझाइश अल्ट्राटेक सीधी सीमेंट प्लांट के यूनिट प्रमुख बीपी सग्गू द्वारा सीमेंट प्लांट के प्रमुख द्वार पर आयोजित सेफ्टी संगोष्ठी कार्यशाला में उपस्थित जनों के समक्ष की गई। उन्होंने कहा कि चार अक्षर से परिभाषित दुर्घटना शब्द अत्यंत भयानक है,जो कहीं न कहीं मानवीय त्रुटियों के फलस्वरूप देखने, सुनने में आता रहता है, दिल में दहशत पैदा कर देता है,। आवश्यकता है कि कार्य कुशलता एवं दक्षता के साथ कार्यों का संपादन किया जाय। जोखिम युक्त तथा किसी भी तरह की हानि एवं क्षति की गुंजाइश वाले कार्यों को सुव्यवस्थित तथा सुरक्षित होने के बाद ही किया जाय। जिसमें सुरक्षा के मानकों का पालन अक्षरशः परिलक्षित हो? उन्होंने कहा कि सुरक्षा को अपनी संस्कृति तथा धरोहर मानते हुए समझकर अपनाना चाहिये । ज्ञातव्य है कि सीमेंट प्लांट के प्रमुख द्वार पर प्रत्येक माह के प्रथम दिन या प्रथम सप्ताह में श्रमिक कामगार बंधुओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सेफ्टी संगोष्ठी का आयोजन प्लांट के सेफ्टी विभाग द्वारा परम्परागत रूप में नित नए आयामों के साथ आयोजित किए जाने जाने के क्रम में एक अगस्त को अल्ट्राटेक पंचशील सुरक्षा मानकों की शपथ दिलाई जाकर सेफ्टी संगोष्ठी कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर सेफ्टी विभाग के डीएच मो फिरोज खान ने कार्यस्थलों पर सुरक्षा उपकरणों का उपयोग किये जाने , किसी भी प्रकार की अव्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित जनों अवगत कराये जाने की गुजारिश करते हुए कहा कि असुरक्षा दुर्घटना का यंत्र है, जबकि सुरक्षा जीवन का मंत्र है जिसे आत्मसात कर कार्य संपादित किये जांय। उन्होंने कहा कि"हम सबका उद्देश्य शून्य हादसा"होना चाहिये। सेफ्टी विभाग के प्रभागीय अधिकारी
राजेश राय, विश्व दीपक मिश्रा आदि विभागीय सुव्यवस्था में प्लांट के सभी एफएच, डीएच एवं प्रभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों के सहित सैकड़ों श्रमिक कर्मचारी कामगार बंधुओं के समक्ष दुर्घटना विश्लेषण का खाका परिभाषित किया गया,। समापन के पूर्व दुर्घटनाओं को शून्य करते हुए कार्य प्रगति के कार्यान्वयन में, अग्रसर टेक्निकल एण्ड सर्विसेज प्रोजेक्ट विभाग के डीएच अनिल पांडेय टीम को पुरस्कृत किया गया साथ ही मैंथली सेफ्टी एम्बेसडर, डब्ल्यू टी आई,एस बी ओ से नामांकित पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाकर विभागीय श्रमिक बंधुओं को गोल्डेन हेलमेट पहनाकर प्रोत्साहित तथा उत्साहित किया गया।

All Rights Reserved To "Samay Savera" © Copyright Protected 2013 - 2024