आजादी के 77 साल बाद भी पंचायत डिठौरा में पक्की सड़क का सपना नही हुआ पूरा, और निकाली जा रही तिरंगा यात्रा - ग्रामवासी

आजादी के 77 साल बाद भी पंचायत डिठौरा में पक्की सड़क का सपना नही हुआ पूरा -ग्रामवासी

सीधी। जिले के चुरहट विधानसभा में एक ऐसा गांव आज भी है जहा के लोग सुचारु आवागमन के लिए तरस रहे हैं, इस गांव तक पहुंचने के लिए लोगो को कीचड़ भरे मार्ग व नाले में घुसकर गुजरना पड़ रहा है जिसे गांव के युवा व बुजुर्गो के द्वारा कई साल से प्रयास कर रहे है लेकिन इस गांव व बस्ती तक सड़क बनवाने में असफल साबित हुए है जबकि डिठौरा गांव में स्कूल, आगनवाडी, पंचायत, व पोलिंग बूथ तक है उसके बाद भी आज तक किसी अधिकारी व प्रशासन या विधायक इनमे से किसी की नजर यहां तक अभी नहीं पड़ रहा है, अगर सभी ग्रामवासियों एक जुट होकर मिलते भी है और अपनी बात रखते है तो नजर अंदाज कर दिया जाता है।
ज्ञात होना चाहिए कि स्कूल के सभी बच्चे शिक्षक व पंचायत में ग्रामवासी को प्रतिदिन इसी रास्ते से गुजरना पड़ता है, आज से पहले भी इसकी जानकारी एसडीएम कार्यालय और वर्तमान विधायक को भी अवगत कराया गया था लेकिन कोई आश्वासन नहीं मिला, जबकि वर्तमान में ही पियूष पाण्डेय, प्रदीप शुक्ला व अन्य ग्रामवाशियो के सोसल मीडिया के माध्यम से सड़क जर्जर सबके सामने रखे है साथ ही सीधी कलेक्टर, जिला पंचायत अधिकारी व उप मुख्यमंत्री जी के पास तक व्हाट्सप्प के माध्यम से सड़क की जर्जर वीडियो दिया गया है।

All Rights Reserved To "Samay Savera" © Copyright Protected 2013 - 2024