.png)
सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भारी बरसात के चलते बड़ी तबाही देखने को मिली है जहां गोपद नदी पूरे उफान पर है जिसके चलते सीधी से सिंगरौली का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है।
दरअसल गोपद नदी में पिछले 5 वर्षों से लगातार बड़ी पुल का निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन कार्य की प्रगति इतनी धीरे है कि 5 वर्ष तक भी यह पुल चालू नहीं हो पाई, अब तक लोग पुरानी पुल से ही आवागमन करते थे लेकिन गोपद नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण लोग पुल के किनारे खड़े होकर पानी के कम होने का इंतजार कर रहे हैं।
पुलिस ने बैरिकेड लगाकर लोगों को रोका
नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण पुल के दोनों तरफ पुलिस ने बैरिकेड लगाकर लोगों को रोक दिया है इस दौरान कई बीमार लोग भी फंसे हुए हैं जो शासन प्रशासन के प्रति नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें डॉक्टर के पास जाना है पर वह जा नहीं पा रहे हैं, लोगों का कहना है कि 5 वर्षों से नई पुल का निर्माण चल रहा है लेकिन अब तक यह पूरा नहीं हो सका है।