जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड, अमिलिया (नार्थ) कोल माईन्स मे मनाया गया नवरात्रि एवं दशहरा पर्व

 C:\Users\shyam.jaiswal\AppData\Local\Microsoft\Windows\INetCache\Content.Word\~2247901.jpg

  C:\Users\shyam.jaiswal\AppData\Local\Microsoft\Windows\INetCache\Content.Word\~7390833.jpg

जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड, अमिलिया (नार्थ) कोल माईन्स मे संगीतमय रात्रि जबलपुर की प्रसिध्द टीम सुरधाम के द्वारा किया गया। गरबा, नवरात्र एवं दशहरा का पूजन विधि-विधान से सम्पंन हुआ शारदेय नवरात्र नवम दिवस का मां सिध्दिदात्री का पूजन एवं हवन का कार्यक्रम यजमान द्वारा किया गया। हवन एवं रावण दहन जयप्रकाश पॉवर वेन्चर्स के श्री रजनीश गौड़ जी इकाई प्रमुख द्वारा किया गया, नवरात्र के नौवें दिन अहुतिया डाली गयी और कान्याओं का पूजन एवं भोजन कारकार मां दुर्गा के सिध्दिदात्री रूप का पूजन किया गया अगले दिन प्रतिमा का विसर्जन किया गया एवं राम झाकी का मंचन किया गया एवं भगवान श्रीराम ने लंका पति नरेश रावण का वध करके बुराई पर अच्छाई का संदेश दिया। इस अवसर पर कम्पनी के वरिश्ठ अधिकारियों नें भाग लिया, उपरोक्त जानकारी श्री नीरज श्रीवास्तव, मुख्य प्रबंधक मानव संसाधन एवं जनसम्पर्क ने दी है। 

All Rights Reserved To "Samay Savera" © Copyright Protected 2013 - 2024