अपराध क्रमांक 1019/2024, धारा-303(2), 317 (5) भा. न्या. सं.. 4/21 खान खनिज अधिनियम
जप्त मशरुका अवैध रेत लोड बोलेरो पिकअप वाहन क्रं0- MP53GA3762
सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक, श्रीमती निवेदिता गुप्ता जिला सिंगरौली के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा जिला सिंगरौली के पर्यवेक्षण में एवं एस.डी.ओ.पी. देवसर श्री श्री राहुल कुमार सैयाम के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी सरई श्री शेषमणि पटेल कि सतत् निगरानी में चौकी प्रभारी निगरी उनि. श्री विनय शुक्ला व पुलिस टीम में अवैध रुप से रेत का परिहवन करने में पिकअप वाहन को पकड़ने में मिली सफलता। घटना का विवरण दिनांक 25-10-2024 की दरम्यानि रात्रि में गस्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक बोलेरो पिकअप वाहन ग्राम छमरछ पोडी छांदा के पास अवैध रुप से रेत लोड कर परिवहन कर आ रहा है। मुखबिर की सूचना पर निगरी चौकी पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही पर मुखबिर के बताये स्थान पर बोलेरो पिकअप वाहन क्रं0- MP53GA3762 रोककर चेक किया तो वाहन में रेत लोड होना पाया गया। ड्रायवर मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया, बोलेरो पिकअप वाहन क्रं0- MP53GA3762 को अवैध रेत लोड वाहन को जप्त कर चौकी निगरी थाना सरई में अपराध पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया ।
सराहनीय भूमिका चौकी प्रभारी उनि. विनय शुक्ला, सउनि सुर्जन सिंह, आर० नीरज सिंह व पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।