स्वामी विवेकानंद एकेडमी छुही में मनाया गया दीपोत्सव त्यौहार आतिशबाजी नही करने का लिया संकल्प

 

स्वामी विवेकानंद एकेडमी छुही में मनाया गया दीपोत्सव त्यौहार आतिशबाजी नही करने का लिया संकल्प

सीधी (ताला)। मझौली क्षेत्र के इकलौते इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल स्वामी विवेकानंद एकेडमी छुही में विगत सोमवार को दीपावली सेलीब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कई प्रतियोगितायें हुई, बच्चों नें अपने शिक्षकों के साथ रंगोली बनाई । विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती नेहा गुप्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों नें सुन्दर रंगोली और कागज़ व मिट्टी के दीप बनाये दीप डेकोरेशन कार्यक्रम में बच्चों के बीच प्रतियोगिताएं भी कराई गई जहाँ विद्यालय के प्राचार्य व अन्य शिक्षकों द्वारा सर्वश्रेष्ठ (दीप व रंगोली) बनाने वाले विजेताओं को (प्रथम,द्वितीय व तृतीय) शील्ड प्रदान कर अलंकृत किया विद्यालय कि उपप्राचार्या कीर्ति द्विवेदी द्वारा इस उत्सव पर दीपावली का त्यौहार सुरक्षित तरीके से मनाने कि सलाह दी गई पर्यावरण बचाने के लिए दीवाली पर तेज आतिशबाजी नहीं कर सुखद व स्वच्छ दीवाली मनाने का सन्देश दिया गया शिक्षकों ने कहा कि स्कूलों में पढाई का मानसिक तनाव न हों, इसलिए इस तरह के आयोजन से बच्चों में ‘रचनात्मकता’ को निखारनें के साथ पढाई के बोझ को कम करने का प्रयास किया जाता है कार्यक्रम में विद्यालय कि डायरेक्टर श्रीमती नेहा गुप्ता तथा शिक्षक शिक्षकाओं में सुषमा सोनी, कीर्ति द्विवेदी, नीलम तिवारी,राशी सिंह, निधी मिश्रा,मानसी सुनानिया,ख़ुशी सिंह, दीक्षा सिंह,वर्षा द्विवेदी,सुमनलता सेन, विद्या गिरी, नेहा सोनी,वर्षा द्विवेदी, नैनिका द्विवेदी,अंकित गुप्ता, अनिल सेन, संध्या गुप्ता ,पुष्पेन्द्र सिंह समेत विद्यालय के अन्य समस्त कर्मचारी मौजूद रहे। 

All Rights Reserved To "Samay Savera" © Copyright Protected 2013 - 2024