चौफाल कोठार में भ्रष्टाचार को लेकर चक्का जाम 12 को

चौफाल कोठार में भ्रष्टाचार को लेकर चक्का जाम 12 को

सीधी। जिला मुख्यालय के समीपी ग्राम पंचायत चौफाल कोठार मैं सरपंच द्वारा किया जा रहा भ्रष्टाचार अखबारों से निकलकर सड़क पर आ गया है तथा ग्रामीणों ने आगामी 12 नवंबर को कलेक्ट्रेट का घेराव और चक्का जाम आंदोलन की चेतावनी दी है जिसका नेतृत्व समाजवादी पार्टी की प्रदेश महासचिव राम प्रताप यादव करेंगे। उल्लेखनीय की ग्राम पंचायत चौफाल कोठार में सरपंच श्रीमती शोभा यादव केवल नाम की सरपंच है जबकि समूचा कार्य उनके पति रावेद्र यादव द्वारा किया जाता है। पंचायत के हर कार्य में रावेद्र यादव का दखल है जिसके चलते भ्रष्टाचार अपनी चरम पर है। ग्रामीणों में जिला कलेक्टर को सौपे गए ज्ञापन में कहा है कि रावेद्र यादव एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके ऊपर धोखाधड़ी और मारपीट के कई मामले न्यायालय में लंबित है। ऐसा व्यक्ति ग्राम पंचायत की शांति और व्यवस्था के लिए खतरा है। उल्लेखनीय की खबरनवीसो ने पूर्व में ही खुलासा किया था कि ग्राम पंचायत चौपाल कुठार में फर्जी और कोरे बिलो के द्वारा लाखों रुपए का आहरण और गठन किया गया है। अखबारों के खुलासे के बाद प्रशासन द्वारा जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति कर उसे क्लीन चिट दे दी गई । भ्रष्टाचार से तंग गग्रामीणों ने अब प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए कलेक्ट्रेट का घेराव और चक्का जाम आंदोलन की चेतावनी दी है।

All Rights Reserved To "Samay Savera" © Copyright Protected 2013 - 2024