जिले की कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने एवं थानों की नब्ज टटोलने के उद्देश्य से देर रात थानो के औचक निरीक्षण पर अचानक पहुचे पुलिस कप्तान

जिले की कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने एवं थानों की नब्ज टटोलने के उद्देश्य से देर रात थानो के औचक निरीक्षण पर अचानक पहुचे पुलिस कप्तान


थाना जमोड़ी एवं कोतवाली का किये औचक निरीक्षण

सीधी। पुलिसिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने, थानों की व्यवस्था की सही जानकारी लेने, एवं कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा दिनांक 24/11/2024 की रात लगभग 02 बजे थाने की नब्ज टटोलने बिना पूर्व सूचना के पुलिस थाना जमोड़ी एवं कोतवाली पहुच कर औचक निरीक्षण किये।
थाना पहुंचकर पुलिस अधीक्षक द्वारा विधिवत निरीक्षण किया गया जिसमे थाने की साफ सफाई, पहरा ड्यूटी रात्रि गस्त अधिकारी द्वारा रात्रि में बज रहे डीजे को बंद कराये तथा उनके संचालको पर कोलहल अधिनियम के तहत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किये, रात्रि प्रआर कक्ष प्रभारी, थाने के हवालात को चेक किये किसी को अनावश्यक ना बैठाने हेतु निर्देशित किये, अगर रात में किसी कैदी को कैदखाने में रखते है तो वरिष्ठ अधिकारियों की इसकी सूचना दें तथा कैदियों की सुरक्षा मापदंडो के आधार पर समुचित व्यवस्था करें। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाने के रिकार्डों का निरीक्षण किया गया जो संतोषजनक पाए गए तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रात्रि गस्त में लगे कर्मचारियों की जानकारी ली जाकर उन्हें सघन एवं प्रभावी गस्त करने हेतु निर्देशित किया गया।

All Rights Reserved To "Samay Savera" © Copyright Protected 2013 - 2024