रामडीह पंचायत के सरपंच श्री आशीष सिंह गहरवार के जन्म दिवस के अवसर पर समस्त ग्रामवासी और पंचायत सदस्य ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के विभिन्न सदस्य एवं समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने उनके नेतृत्व की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उक्त अवसर पर अनिल सिंह, ओंकार सिंह, पुष्पराज सिंह, सूखेन्द्र सिंह, लाल जी सिंह, राजेन्द्र द्विवेदी, गंगा सागर तिवारी, लोकेश सिंह, सुशील कुशवाहा, नर्बदा साहू सहित समस्त ग्रामवासी रामडीह पंचायत ने श्री आशीष सिंह गहरवार को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
ग्रामवासी ने कहा कि आशीष सिंह गहरवार के कुशल नेतृत्व में पंचायत में विकास कार्यों की गति तेज हुई है और ग्रामवासियों को हर समस्या का समाधान तत्परता से मिल रहा है। उनके नेतृत्व में पंचायत की कार्यशैली और योजनाओं में उत्कृष्टता आई है।
श्री गहरवार ने इस मौके पर सभी का आभार व्यक्त किया और उन्होंने पंचायत के विकास के लिए निरंतर प्रयास करने का संकल्प लिया। उन्होंने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह दिन उनके लिए एक नई प्रेरणा का स्रोत है और वे पंचायत की सेवा में हमेशा समर्पित रहेंगे।
समाजसेवी और पंचायत सदस्य इस अवसर पर यह भी आशा जताई कि भविष्य में भी श्री गहरवार के नेतृत्व में ग्राम रामडीह में और अधिक समृद्धि और विकास होगा।