रॉयल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल चुरहट के कक्षा - 5 वीं एवं 8 वीं के बच्चों का सर्वोत्तम वार्षिक परीक्षा परिणाम

सीधी। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रॉयल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल चुरहट परिक्षा परिणाम के मामले में सबसे आगे रहा।आपको बताते चलें कि कक्षा - 5 वीं और 8 वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जब सामने आये उसमें रॉयल पब्लिक स्कूल चुरहट की छात्रा श्रुति सिंह - 92.33% (1st Rank) लाकर पूरे चुरहट का,अपने स्वयं का,अपने गुरुजनों का, अपने अभिभावकों का और अपने विद्यालय का नाम रोशन कर दिया है इससे वाकई में यह प्रतीत होता है कि यदि कोई भी बच्चा यह ठान ले कि मुझे पढ़ लिख कर आगे बढ़ना है उसके लिए चाहे कितनी भी मुसीबत क्यों न आ जाये उससे निपट कर हमें आगे बढ़ना है तो उसके लिए कोई भी अत्यधिक संसाधनों की आवश्यकता नहीं पड़ती है। यदि हम बात करें रॉयल पब्लिक विद्यालय चुरहट के बारे में तो यह चुरहट के लोगों के लिए बहुत ही हर्ष एवं गर्व की बात है।यहाँ के संचालक श्री राजेश गुप्ता जी जब चुरहट में इस विद्यालय की नीव रखी थी तभी उन्होंने ठान लिया था कि एज के दौर में सबसे ज्यादा यदि जरूरत है तो शिक्षा की नहीं बल्कि अच्छी शिक्षा की है हमें बच्चों को ईमानदारी के साथ शिक्षित करना है जिससे वह केवल स्कूल में पढ़ाई जाने वाली किताबों के साथ - साथ दुनिया के किसी भी कोने में जाकर अपने विद्यालय,गुरुजनों,अभिभावकों, गावं एवं देश का परचा लहराए तथा एक सम्मान दिल में बना कर रखें।अब यह विचार या उद्देश्य पूरा हुआ दिख रहा है।
इस वर्ष का सबसे उत्तम और सर्वाधिक प्रतिशत के साथ बच्चों का वार्षिक परीक्षा का परिणाम रहा।


श्रुति सिंह कक्षा - 8 वीं की छात्रा 92.33% के साथ पूरे चुरहट में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
भूमि गुप्ता - 8 वीं की छात्रा 90.66% के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्रसन्न सिंह ने - 8 वीं का छात्र 90.5% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।पलक गौतम - 90.33 (4th rank),आयुष पटेल - 90.16% (5th rank),रुद्रांशी सिंह - 89.5% (6th rank), संध्या वर्मा - 88.83% (7th rank), अलोक सिंह/अवनी सिंह - 88.5% (8th rank),देवांश मिश्रा - 88% (9th rank), अश्रुति पटेल/दुर्गेश पाण्डेय/वंशराज मिश्रा - 87.83% (10th rank)


वहीं कक्षा - 5 वीं में -
दिव्यांशदीप मिश्रा और निदा फातिमा - 85.25% के साथ प्रथम स्थान अर्जित किये।
महिमा पटेल ने - 83.5% के साथ द्वितीय स्थान अर्जित किया।
वहीं प्रिया पटेल ने - 83.25% के साथ तृतीय स्थान अर्जित किया।


सत्र - 2024 - 25 के पूरे विद्यालय के कक्षा - 5 वीं एवं 8 वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम 100% रहा जो कि बहुत ही सराहनीय है।


यह परीक्षा परिणाम किसी एक व्यक्ति के प्रयास का परिणाम नहीं है बल्कि एक अच्छी और एक्सपर्ट टीम एवं विचार का परिणाम है इसमें सभी बच्चे,शिक्षक एवं शिक्षिकाओं, अभिभावकों के लगन एवं कड़ी परिश्रम का फल है और भविष्य में भी इसी तरह के नतीजे प्राप्त करने के लिए और अधिक कठिन परिश्रम हम सबको मिलकर करने की आवश्यकता है।



इस उपलक्ष्य में विद्यालय के संचालक श्री राजेश गुप्ता जी बच्चों के अच्छे भविष्य की कामना के साथ सत्र - 2025 - 26 में और अधिक मेहनत करके सफलता हासिल करने की बात कही। विद्यालय के प्रबंधक/प्राचार्य श्री यादवेंद्र सोनी जी ने बच्चों के इस बेहतरीन परिणाम के लिए सभी बच्चों एवं गुरुजनों को शुभकामनायें दीं और आने वाले सत्र में एक और अच्छी टीम बनाकर काम करने की बात पर प्रकाश डालने की बात कही गई। विद्यालय के उप प्राचार्य श्री राजेंद्र पटेल जी ने भी बच्चों को इससे भी अच्छा करने की प्रेणना दी गई इस अद्भुत परिणाम को देखते हुए विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के द्वारा सभी बच्चों को बधाईयाँ देकर उनके अच्छे भविष्य की कामना की गई।


All Rights Reserved To "Samay Savera" © Copyright Protected 2013 - 2024