संत रविदास वैश्विक संत -- डॉक्टर जाटव
संत रविदास के उपदेश आज भी प्रासंगिक -- देव कुमार
समय सवेरा न्यूज, सीधी (धौहनी)। कल संत शिरोमणि रविदास जी की रथ यात्रा को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर चरण पादुका पूजन के साथ सिंगरौली से रवाना किया था। यह यात्रा सीधी जिले की धौहनी विधानसभा से प्रवेश करते ही भाजपा जिलाध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान, धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम ,यात्रा के संयोजक और अनुसूचित जाति मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ कैलाश जाटव, यात्रा के जिला संयोजक अनिल पाण्डेय ,सह संयोजक राकेश मौर्य, रथयात्रा के प्रभारी जितेन्द्र सिंह चौहान ने शानदार अभिनंदन किया।
शामिल हुए नेताओं ने किया नुक्कड़ सभा को किया संबोधित
यात्रा के दौरान सैकड़ों लोग यात्रा के स्वागत के लिए तैयार दिखे। विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए यात्रा के संयोजक पूर्व विधायक डॉ कैलाश जाटव ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास केवल एक समाज, एक प्रदेश और एक देश के ही नेता नहीं बल्कि वैश्विक नेता है। वैश्विक संत हैं। जिनके विचार कृतित्व एवं व्यक्तित्व आज भी समाज को अपने प्रकाश पुंज से प्रकाशमान कर रहा है। उनके विचारों से आज भारत विश्व गुरु बनने की ओर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संत रविदास के विचारों को जन जन तक पहुंचाने के लिए और उनके कृतित्व और व्यक्तित्व को साकार करने में जुटे हुए हैं।सभा को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान ने रथ यात्रा का अभिनंदन और स्वागत करते हुए कहा कि संत रविदास के उपदेश विचार आज भी समाज के लिए प्रासंगिक है। उनके उपदेश आज भी भारत के कोने कोने में विराजमान हैं। लोगों के हृदय की धड़कन में वास करते हैं। मन चंगा तो कठौती में गंगा, उनका यह विचार आज मुहावरे के रूप में जगजाहिर है।
धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने यात्रा का अभिनंदन करते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए अत्यंत गौरव का फल होगा, जिस दिन संत शिरोमणि रविदास जी का विश्व का एकमात्र मंदिर, ऐतिहासिक और भव्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की धारा सागर में बनने जा रहा है ।100 करोड़ की लागत से बनने वाला मंदिर केवल मंदिर ही नहीं वल्कि तीर्थ क्षेत्र, आध्यात्मिक क्षेत्र और अध्ययन अध्यापन का एक विशिष्ट केंद्र के रूप में जाना जाएगा और हम सभी बहुत ही कम समय में इसके दर्शन के साक्षी बनेंगे।
नेताओं ने उठाई चरण पादुका
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र मणि दुबे ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान और धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम सहित जनप्रतिनिधि और पार्टी के स्थानीय नेताओं ने बारी बारी से चरण पादुका अपने सिर पर रखकर कुछ दूरियां नापी और एक दूसरे को चरण पादुका देते रहे। यह दृश्य सामाजिक समरसता का अद्भुत और अनुपम संगम लग रहा था। इस दौरान अपार जन समुदाय के बीच में हर्ष उल्लास और उमंग का वातावरण देखा गया। किसी ने पटाखे फोड़ कर तो किसी ने नाच गाकर रथ यात्रा का अभिनंदन किया।जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
धौहनी विधानसभा में यात्रा के प्रवेश करते ही कुसमी, दुआरी, टमशार, महखोर,टिकरी, बरम बाबा, नेबूहा, पटेहरा, मडरिया होते हुए यात्रा चल रही है। कुछ समय पश्चात यह यात्रा सीधी के पूजा पार्क में पहुंचेगी। जिसका उपस्थित जनसमुदाय नहीं शानदार स्वागत किया।लोगों ने सौंपा विभिन्न नदियों का जल और मिट्टी
भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान और धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम, भाजपा पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ रथ यात्रा के संयोजक पूर्व विधायक डॉ कैलाश यादव को अपने साथ लाए हुए विभिन्न पवित्र नदियों के जल और मिट्टी सौंपी । यह मिट्टी और जान मंदिर निर्माण में सामाजिक समरसता और वैश्विक धरोहर को मजबूती प्रदान करने के लिए विश्व वसुधैव कुटुंबकम के भाव के साथ दिए जा रहे हैं।इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ यू के श्रीवास्तव, हीराबाई सिंह, जमुनी देवी, जिला मंत्री अखिलेश पांडेय, मंडल अध्यक्ष ईश्वर दीन, अनीता सिंह, राजकुमार तिवारी, चन्द्र पाल सिंह उइके, वरुण पांडेय, संदीप द्विवेदी सहित अनेक कार्यकर्ता और आम जन उपस्थित रहे ।
.jpg)
.jpg)