शहडोल जिले के व्यौहारी में राहुल गांधी की विशाल आमसभा 8 अगस्त को
समय सवेरा न्यूज, सीधी। दिनांक 8 अगस्त 2023 को शहडोल जिले के व्यौहारी में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की विशाल आम सभा का आयोजन होने जा रहा है ततसंबंध में सीधी में तैयारी बैठक पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह की अध्यक्षता में कल दिनांक 28 जुलाई 2023 को प्रातः 10:00 बजे जवाहर कांग्रेस भवन में आहूत की गई है। जिला कांग्रेस कमेटी ने आग्रह किया है कि जिले में निवासरत प्रदेश पदाधिकारी, विशेष आमंत्रित सदस्य,जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी,नगरीय निकाय के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षदगण जनपद पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यगण जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी सभी सहयोगी संगठनों एवं प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी सहित समस्त कांग्रेस के साथी सादर आमंत्रित हैं।