समय सवेरा न्यूज, भुईमाड़। शुक्रवार को सीधी जिले के आदिवासी विकासखंड कुसमी के भुईमाड़ मे मेन चौराहे पर विराजमान गणपति बप्पा को नगर भ्रमण के बाद सोनगढ़ गोपद नदी मे विर्सजित किया गया, नगर भ्रमण के दौरान नवयुवा गणेश उत्सव समिति एवं ग्राम वासियों द्वारा नाचते गाते हुए गणपति बप्पा को विदाई दी गई। यूं तो भुईमाड़ क्षेत्र को काफी पिछड़ा माना जाता है लेकिन इस तरह के कार्यक्रम और उत्सव को देखने के बाद मानों लगता ही नहीं था ऐ ग्रामीण क्षेत्र हो सकता है,यहां पर गणपति बप्पा का नाम गणपति बप्पा हम सबके बोस रखा गया था,आपको बता दें कि विर्सजन के दौरान लोग शिरकते हुए दिखाई दिये, विर्सजन के बाद विशाल रामायण का आयोजन किया गया था जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए।
