सरई मे देर रात तक चला जगराता, भक्ति गीतों पर शिरके भक्त, आकर्षक झाकियों ने मोहा मन

सरई मे देर रात तक चला जगराता, भक्ति गीतों पर शिरके भक्त, आकर्षक झाकियों ने मोहा मन

समय सवेरा न्यूज, सरई। गणेश उत्सव के दौरान रेल्वे तिराहा सरई मे सरई के राजा मन्नत बालें गणेश जी के पण्डाल मे देवी जागरण का आयोजन किया गया था, जहां सतना से आयें आर एस जागरण समिति के कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी, कार्यक्रम के संचालक सुमित नामदेव (सैम) व परफॉर्मर तरुण सिंह बघेल के साथ सुप्रसिद्ध भजन गायिका सौम्या केसरवानी वह रागनी वर्मा ने देर रात भक्ति गीतों से श्रोताओं का समा बाधें रखा, इसके साथ ही सुमित जी व तरूण बघेल जी के द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुति दिये, इस दौरान टीम जीरों जीरों पांच की टीम के सभी सदस्य शिरकते हुए दिखाई दिये, कार्यक्रम के दौरान भगवान शंकर जी गणेश जी माता पार्वती जी राधे कृष्णा एवं अन्य देवी देवताओं का भव्य चलित झांकियों का मंचन किया गया, कार्यक्रम शाम 8 बजे से शुरू होकर देर रात करीबन 3 बजे तक चलता रहा, सौम्या केसरवानी ने जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे, रागिनी बघेल ने तेरा दर तो हकीकत में दुखियों का सहारा हैं,सुमित नामदेव उज्जैन के राजा कभी किरपा नजरिया दुखिया पे डालना रे,तरुण बघेल जी के द्वारा बाला जी की के साथ अन्य सभी गायकों व गायिकाओं द्वारा कई भजनों मनमोहक प्रस्तुति दी गई। सैड़को की संख्या में श्रोता मौजूद रहे। कार्यक्रम तो वही आर्गन जवाहर जी,रिदामेहर शिवम सरल,रिदामिष्ट आदित्य जी,ढोलक मास्टर विश्वनाथ जी, गोलू व अंजली झांसी का रोल अदा किया तो सरगम साउंड सतना से लेकर पंहुचे इंजी. मनीष विश्वकर्मा जी के साथ अन्य सहयोगियों द्वारा कार्यक्रम को भव्य बना दिया, उक्त कार्यक्रम बालक गणपति समिति के द्वारा आयोजित कराया गया था। आपको बता दें कि सफल आयोजन को लेकर समिति ने सभी का आभार जताया है।

All Rights Reserved To "Samay Savera" © Copyright Protected 2013 - 2024