सीधी से रीति पाठक, सिहावल से विश्वामित्र पाठक को मिला टिकट

Riti Pathak Vidhaan sabha ticket sidhi

Vishwamitra Pathak Vidhaan sabha ticket sidhi

 एमपी बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी
39 नामों का ऐलान; 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को टिकट

समय सवेरा न्यूज, सीधी। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट जारी की है। इसमें 39 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। खास बात ये है कि बीजेपी ने इस लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्रियों को टिकट दिया है। आपको बताते चले की सीधी विधानसभा से रीति पाठक को टिकट दिया गया है वही सिहावल से विश्वामित्र पाठक को टिकट दिया गया है। सीधी एवं सिहावल विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने दी बधाई।  

डॉ. राजेश मिश्रा ने दिया भाजपा से त्यागपत्र, चार दिन पहले सुधांशु तिवारी ने भी दिया था त्यागपत्र 

डॉ राजेश मिश्रा ने अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी सीधी के नाम अपना त्यागपत्र दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है की मै भारतीय जनता पार्टी के सभी दायित्व से अपना त्यागपत्र दे रहा हू। वही सुधांशु तिवारी ने त्यागपत्र मे लिखा था कि मै वर्तमान में भा०ज०पा० मंडल पटपरा में मंडल उपाध्यक्ष के दायित्व में हूँ और पिछले 10 वर्षों से पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में संगठन और जनता के बीच सक्रिय था। लेकिन पिछले कुछ समय से मैं ऐसा महसूस कर रहा हूँ कि वर्तमान संगठन एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा संगठन के कामों से मुझे अलग रखा जाने लगा साथ ही मेरी पत्नी जनपद सदस्य भी है तो जनता से जुड़े हितग्राही मूलक कार्यों में भी किसी तरह का सहयोग करने की बजाय काम करने में बाधा डालने का कार्य किया जाता है। जिस कारण से मै अपने आप को यहाँ बहुत ही असहज महसूस कर रहा हूँ। अतः मै अंतर्मन से बहुत ही दुखित भाव से भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं अन्य सभी पदीय दायित्वों से अपना त्यागपत्र आपके पास भेज रहा हूँ।

All Rights Reserved To "Samay Savera" © Copyright Protected 2013 - 2024