अपना बूथ अजेय और अभेद्य बनाकर 51 प्रतिशत से अधिक वोट अर्जित करने के लिए करें कार्य-- अमिता चपरा

अपना बूथ अजेय और अभेद्य बनाकर 51 प्रतिशत से अधिक वोट अर्जित करने के लिए  करें कार्य-- अमिता चपरा

सरकार की योजनाओं का लोगों के समक्ष दिलेरी से करें बखान-- अरुण द्विवेदी 
रीति नीति में रहकर चुनाव प्रचार में उतरे कार्यकर्ता-- देव कुमार 
जिले की विधानसभा चुनावों की संचालन समिति बैठक संपन्न 

समय सवेरा न्यूज, सीधी। विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा के पक्ष में खड़ी है। हम कार्यकर्ताओं को सकारात्मक माहौल में कार्य करना है। अपना बूथ अजेय और अभेद्य हो, जिससे 51 प्रतिशत से अधिक वोट पार्टी प्रत्याशी अर्जित कर चुनावों में जोरदार विजयश्री अर्जित करें। 

उक्त आशय के विचार कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त महिला एवं वित्त विकास निगम की अध्यक्ष अमिता चपरा ने जिले की धौहनी, चुरहट, सीधी और सिहावल विधानसभा की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान की अध्यक्षता और प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अरुण द्विवेदी की विशिष्ट उपस्थिति में कहीं। 

कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्रीमती चपरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए साढे तीन सौ से अधिक योजनाएं बनाई हैं। आज हर घर में हमारा लाभार्थी है। चाहे वह किसी भी राजनीतिक दल का हो। 

श्रीमती चपरा ने कांग्रेस की कमलनाथ सरकार पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि अपनी योजनाओं के साथ कमलनाथ सरकार के भ्रष्टाचार की भी याद दिलानी होगी। 15 महीने में ही कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने विकास के पथ पर अग्रसर हो रहे मध्य प्रदेश को कंगाली की दौर में पहुंचा दिया था। चारों ओर अराजकता का माहौल था। हम सभी कार्यकर्ता आगामी दिनों में संपन्न होने वाले विधानसभा चुनावों में अपने प्रत्याशियों को प्रचंड मतों से विजय श्री दिलाने के लिए संकल्प के साथ जुट जाएं। 

भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अरुण द्विवेदी ने विधानसभा चुनाव संचालन समिति के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गली, मोहल्ले और चौराहों में जनता जनार्दन के बीच जाकर हमारी सरकार की योजनाओं का दिलेरी से बखान करें। हितग्राही मूलक योजना उज्ज्वला, आवास, आयुष्मान, लाडली बहना, लाडली लक्ष्मी, मेधावी छात्र, किसान सम्मन निधि सहित अनेकों योजनाएं का अध्ययन के साथ जनता के बीच रखें। पार्टी द्वारा दिए गए 15 करणीय  कार्यों को हर हाल में चुनाव के पूर्व कर लें। देश और प्रदेश का वातावरण मोदी मय है। श्री द्विवेदी ने कहा कि इस वातावरण को ईव्हीएम में कमल की बटन दबाने तक ले जाना है। हमारी सरकार ने समाज के सभी वर्गों के लिए काम किया है। भाजपा के प्रत्याशियों को विजय दिलाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी अपनी भूमिका तय करें । बेथ जीता, चुनाव जीत और मेरा बूथ सबसे मजबूत, यही हमारा चुनावी मंत्र है। 

भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा की रीति और नीति में रहकर पार्टी प्रत्याशी को विजय दिलाने के लिए कार्य करें। विधानसभा चुनाव में सीधी में हमारी विधानसभा प्रत्याशी सांसद श्रीमती रीती पाठक और सिहावल में विश्वामित्र पाठक को घोषित किया है। धौहनी और चुरहट में अति शीघ्र ही पार्टी प्रत्याशी घोषित होंगे। चुनाव चिन्ह हमारा कमल का निशान है और प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी है। इसलिए बिना किसी पूर्वाग्रह, बिना किसी किंतु परंतु के कमल निशान के लिए और भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए कार्य करना है। 

धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने कहा कि हम विधानसभा चुनाव के मुहाने पर खड़े हुए हैं। सभी कार्यकर्ता दिन-रात एक करते हुए भारतीय जनता पार्टी की विजय सुनिश्चित करें। हमने जनता जनार्दन की भरपूर सेवा की है, आशीर्वाद अर्जित करें।

बैठक का संचालन विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति के जिला संयोजक पूर्व जिला अध्यक्ष के के तिवारी ने किया। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता शिव बहादुर सिंह चंदेल, विशेष आमंत्रित सदस्य राजेंद्र पांडे, विधानसभा संयोजक डॉ यू के श्रीवास्तव,आदित्य प्रताप सिंह, वीरेंद्र तिवारी विधानसभा विस्तारक तुएज पांडे, मुरलीधर द्विवेदी, जनपद अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परिहार, जिला उपाध्यक्ष अंजू पाठक, रविचंद्र सिंह परिहार, प्रमोद द्विवेदी, अनिल पांडे, अमलेश्वर चतुर्वेदी, बद्री मिश्रा, जिला महामंत्री डॉ मनोज मिश्रा, अशोक पटेल, पूर्व जिला महामंत्री विष्णु बहादुर सिंह चौहान, जिला मंत्री लवकेश सिंह, अखिलेश पांडे, जामुनी बाई, अमित प्रधान, सुनीता रानी वर्मा, पूजा सिंह कुशराम, उर्मिला साकेत, अनीता चौरसिया, रमेश कुमार गुप्ता, सुरेंद्रमणि दुबे, मोर्चा अध्यक्षों में निशांत मिश्रा, पूनम सोनी, राकेश मौर्य, लोरिक प्रसाद यादव, चंद्रपाल उइके, आगा मंसूर अली खान, मंडल अध्यक्ष अंबुज सिंह चौहान, संजय सिंह चौहान, दिनेश गुप्ता, प्रदीप शुक्ला, रजनीश शुक्ला, राजेश्वर पटेल, पुनीत पांडे, अनीता सिंह, कृष्ण लाल पयासी छोटू, सूर्य प्रताप सिंह, विनोद पटेल, जयशंकर प्रसाद द्विवेदी, प्रवीण तिवारी, मुनिराज विश्वकर्मा, प्रभा शंकर शुक्ला, रामस्वरूप मिश्रा, विनोद सिंह परिहार, सहित  सिहावल,  चुरहट, सीधी और धौहनी विधानसभा के चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

All Rights Reserved To "Samay Savera" © Copyright Protected 2013 - 2024