रोजगार के लिए दर दर भटक रहे खड्डी क्षेत्र के युवा :अंकुश मोहनी

रोजगार के लिए दर दर भटक रहे खड्डी क्षेत्र के युवा :अंकुश मोहनी

समय सवेरा न्यूज, सीधी। चुरहट विधानसभा क्षेत्र के जनपद पंचायत रामपुर नैकिन खड्डी क्षेत्र के युवा समाजसेवी विनय पाण्डेय अंकुश मोहनी ने कहा कि बेरोजगारी दिनोदिन बढ़ती जा रही है, भाजपा सरकार ने बेरोजगारी खत्म करने व युवाओं को बेहतर रोजगार दिलाने का वादा किया था,आलम यह है कि बेरोजगार युवा आए दिन रोजगार कार्यालय के चक्कर काटते रहते हैं, जहां से उन्हें कुछ भी हासिल नहीं होता, भाजपा सरकार ने अठारह साल में  कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, श्री पाण्डेय की सबसे बड़ी शिकायत यह है कि खड्डी क्षेत्र में एक भी उद्योग नही है रोजगार के लिए,खड्डी क्षेत्र के ग्रामीण युवा रोजगार के लिए अन्य प्रदेश दिल्ली, मुंबई, गुजरात, में भटक रहे हैं,जिस वजह से युवा रोजगार के चक्कर में जालसाजों के भी शिकार हो रहे हैं।क्योंकि केंद्र व राज्य में दोनों जगह भाजपा सरकार है, इस वजह से युवाओं की उम्मीद बढ़ी थी, और तमाम युवा सरकार से रोजगार के क्षेत्र में बड़ी संभावनाओं की आस लगाए बैठे थे। श्री पाण्डेय का मानना है कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया समेत अन्य योजनाओं पर उतनी तेजी से कार्य नहीं हो पाया, जितनी उनको उम्मीद थी। इस वजह से अभी भी बेरोजगारी की समस्या जस की तस बनी हुई है। प्रदेश में भी भाजपा की ही सरकार है, तो निश्चित रूप से केंद्र सरकार द्वारा युवाओं को ध्यान में रखकर शुरू की गई तमाम योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन हो पाएगा व बेरोजगारी की समस्या से निजात मिलेगी।

All Rights Reserved To "Samay Savera" © Copyright Protected 2013 - 2024