समय सवेरा न्यूज, सिंगरौली। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा मण्डल सिंगरौली की सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित बैठक झिंगुरदा के झुमरिया टोला सामुदायिक भवन में सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मोर्चा के जिलाध्यक्ष कमलेश बैस, भाजपा मण्डल अध्यक्ष भूपेंद्र गर्ग , व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक विकास अग्रवाल, भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष राजेश्वर बैस, रामजी शुक्ला एवं अरूण बैस उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष सुभाष यादव ने किया। बैठक का शुभारंभ भाजपा के पितृ पुरुष डॉऺ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी एवं पं.दीनदयाल उपाध्याय के समक्ष दीप प्रज्वलन कर अतिथियों ने किया। तत्पश्चात कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर किया। मण्डल अध्यक्ष सुभाष यादव ने स्वागत उद्बोधन के माध्यम से सभी अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत किया।
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सेवा एवं समर्पण की भावना से काम करता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे दुनिया में देश की साख बढ़ी है हमारा देश सुरक्षा के दृष्टिकोण से एवं अर्थव्यवस्था की दृष्टिकोण से मजबूत हुआ है भारत के संस्कृति की पहचान को बनाते हुए उन्होंने जम्मू कश्मीर से धारा 370 समाप्त कर तथा हमारे राष्ट्र की पहचान राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया है। सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलाने के लिए तैयार रहें। पार्टी का शीर्ष नेतृत्व नारा दिया है बूथ जीता तो चुनाव जीता। प्रत्याशी कोई भी हो पार्टी में जिसको तिलक लगा दिया उसी को हम हनुमान जी का स्वरूप मानकर हर भूत पर कमल खिलाने के लिए तन मन धन से जुटें। पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल सिंगरौली के कार्यकर्ता हर बूथों पर अपनी पहचान बनाते हुए पार्टी को विजय श्री दिलाने में अपना योगदान दें।
पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समय-समय पर सदस्यता अभियान चलाकर नए सदस्यों को जोड़ने का काम करती है हमारे मोर्चा के कार्यकर्ता अपने-अपने मंडल में कम से कम 2000 नए सदस्यों को जोड़ने का काम करें भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा राजनीतिक दल है जो भारतीय संस्कृति राष्ट्रवाद एवं जनहित के मुद्दों पर काम करती है हमारे विरोधी दलों के मित्रों के पास कोई मुद्दा नहीं है।
मुख्यमंत्री शिवराज जी के नेतृत्व में बीमारू राज्य के नाम से जाने जाने वाला मध्य प्रदेश विकसित राज्य की श्रेणी में खड़ा हुआ है। हमारी सरकार की योजनाएं शिशु के गर्भ से लेकर जीवन के अंतिम सांस के उपरांत भी चलती रहती है। भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास के साथ काम कर रही है। लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना, उज्वला योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित हुआ है। संबल योजना, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, निशुल्क राशन योजना गरीबों के जीवन स्तर को विकास के मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है। सभी कार्यकर्ता नए सदस्य बनने के लिए 7000230230 पर अधिक से अधिक मिस कॉल करवाएं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोर्चा के मण्डल उपाध्यक्ष हरिराम बैस, विकास साहू, महामंत्री कमलेश कुमार बैस, हीरामणि जायसवाल, मंत्री राजन जायसवाल, कमलेश केवट, राहुल यादव, भगवानदास बैस, धर्मेन्द्र, संतोष, नारायण बैस, सुरेश विश्वकर्मा, प्यारेलाल एवं कुंजबिहारी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
