समय सवेरा न्यूज, भुईमाड़। सीधी जिले के आदिवासी विकासखंड़ कुसमी के वनांचल क्षेत्र भुईमाड़ के ग्राम पंचायत करैल के केरहा गांव में पिछले एक सप्ताह के ज्यादा दिनों से बिजली ट्रासफार्मर जला पड़ा है,जिसके काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,आपको बता दें कि बरसात का सीजन होने के साथ केरहा ग्रामीण क्षेत्र हैं जहाँ सांप बिच्छू का डर बना रहता है, इसके साथ उमसभरी गर्मी से समस्या हो रही है, इसके साथ ही बच्चों की पढाई भी प्रभावित हो रही है, अगर किसानों की बात की जाय तो उनकी फसल सूखने के कगार पर है,इस ट्रासफार्मर मे 15 मोटर व घरेलू कनेक्शन हैं। ऐसें मे ग्रामीणों ने जल्द से जल्द ट्रासफार्मर बदलने की मांग की है।
इनका कहना है - जयवीर यादव किसान
इस साल हमारे क्षेत्र में बरसात कम होने के कारण धान की फसल सूखने के कगार पर है, और एक सप्ताह से ट्रासफार्मर जला पड़ा है,अगर बिजली होती तो मोटर से सिचाई कर हम लोग अपनी धान बचा सकते हैं।
इनका कहना है - इंद्रजीत यादव ग्रामीण
बरसात का सीजन है भले ही बरसात ना हो लेकिन उमसभरी गर्मी पड़ रही हैं, गांव होने के कारण घर के आजू बाजू मे घास खेत में धान की फसल हैं जिसके सांप बिच्छू का खतरा बना रहता है।
इनका कहना है - राहुल यादव छात्र कक्षा 6 वी
बिजली नहीं होने से हम लोगों पढाई करने काफी समस्या हो रही है,विद्यालय तो जाते है लेकिन होमवर्क करने के समय पर रात हो जाती है और बिजली नहीं होने से होमवर्क व पढाई नहीं हो पाता है।
