समय सवेरा न्यूज, भुईमाड़। 9 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में स्वच्छता के लिए एक स्पष्ट संदेश देकर आह्वान किया था। सभी क्षेत्रों से आने वाले नागरिकों ने इसका स्वागत किया था और सक्रियता दिखाते हुए स्वच्छ भारत के लिए स्वामित्व लेने में अत्यधिक उत्साह दिखाया था, परिणामस्वरूप स्वच्छता एक राष्ट्रीय स्वभाव परिवर्तन बन गया और हर किसी की जुबान पर स्वच्छ भारत मिशन एक घरेलू नाम की तरह बन गया। मन की बात के 105वें एपिसोड में माननीय प्रधानमंत्री ने 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सभी नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए 1 घंटे के श्रमदान की अपील की थी, जिसके परिणाम स्वरूप सीधी जिले के आदिवासी विकासखंड़ कुशमी के भुईमाड़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत करैल, केशलार, भुईमाड़, अमरोला, गैवटा सोनगढ़ सहित कई स्थानों पर एक साथ एक घंटे सफाई अभियान में लोगों ने स्वच्छता के लिए श्रमदान कर सहभागिता निभाई, इसके साथ शपथ भी दिलाई गई कि आप सभी लोग खुद कचरे नहीं फैलाएंगे एवं दूसरों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करेंगे, इस मौके करैल सरपंच बृजभूषण सिंह,सचिव शिवप्रसाद यादव,केशलार सरपंच सत्यनारायण सिंह, सचिव कृष्ण कुमार द्विवेदी,गैवटा सरपंच कौशल प्रसाद पनिका, सचिव राघवेंद्र यादव,सहित विभिन्न पंचायतों मे सरपंच, सचिव,सहायक सचिव, आगनवाडी कार्यकर्ता सहित आमजन मानस उपस्थित रहा।
Home
/
2023
/
कुसमी
/
सीधी
/
kusmi
/
sidhi
/
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत करैल,भुईमाड़, केशलार, गैवटा,अमरोला, सोंनगढ़ सहित विभिन्न पंचायतों में स्वच्छता को लेकर किया गया श्रमदान
