मझौली मे आयोजित जिला स्तरीय 24 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चलीसा पाठ कार्यक्रम का मझौली क्षेत्र में प्रचार प्रसार जोरों पर

मझौली मे आयोजित जिला स्तरीय 24 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चलीसा पाठ कार्यक्रम का मझौली क्षेत्र में प्रचार प्रसार जोरों पर

मझौली/सीधी। भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला सीधी जिलाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि धर्म सम्राट युग चेतना पुरूष सद्गुरूदेव परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के द्वारा विश्वशांति, जनकल्याण सामाजिक सद्भावना एवं धर्मरक्षार्थ हेतु जन-जन के कल्याण हेतु भारतवर्ष के प्रत्येक प्रान्तों के जिलों, तहसीलों व माँ भक्तों के घरों पर 24 घण्टे के श्री दुर्गा चालीसा के अखण्ड पाठ गुरूवर श्री के आशीर्वाद व निर्देशन में भगवती मानव कल्याण संगठन को सदस्यों के द्वारा सतत् कराए जा रहे हैं, इसी क्रम मे नशामुक्त मझौली खुशहाल मझौली के लक्ष्य को लेकर सीधी जिले के मझौली मेन मार्केट श्रीराम मंदिर के बगल में उमरिया रोड़ मझौली मे जिला स्तरीय 24 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का आयोजन किया गया है। जो 13 मई सोमवार को प्रातः 08 बजे दिन प्रारंभ होकर 14 मई दिन मंगलवार को प्रातः 8 बजे दिन समापन होगा, इस कार्यक्रम में सभी जाति, धर्म, समप्रदायों के लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है। जिसमें समापन बेला पर मंगलवार को सिद्धाश्रम धाम की प्रधान न्यासी बहन ज्योति शुक्ला जी का एवं संगठन के केन्द्रीय मुख्य सचिव आशीष शुक्ला (राजू भैया ) जी का शुभ आगमन होगा, जिसकी तैयारियां जोरों से चल रही हैं साथ ही उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र की जनता ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल इस हेतु भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ता लगातार क्षेत्र में प्रसार प्रचार कर रहे है। एवं कार्यक्रम में शामिल होने लोगों से अपील कर रहे है।


All Rights Reserved To "Samay Savera" © Copyright Protected 2013 - 2024