ऋषिकेश फ़ाउंडेशन द्वारा तेइसवाँ निःशुल्क परीक्षण शिविर आयोजित

ऋषिकेश फ़ाउंडेशन द्वारा तेइसवाँ निःशुल्क परीक्षण शिविर आयोजित

न्यायधीश ऋषि तिवारी क़ी स्मृति में आज 10 मई 2024 को ऋषिकेश फ़ाउंडेशन द्वारा ऋषिकेश आश्रम बड़ा बाँध हनुमानगढ़ में तेईसवाँ निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर के विषय में जानकारी देते हुए ऋषिकेश फ़ाउंडेशन के प्रवक्ता सचिन पांडेय ने बताया कि शिविर में हनुमानगढ़ सहित आस पास के कई गांवों से मरीज़ स्वास्थ्य लाभ लेने पहुँचें। शिविर में पहुँचे सभी आगंतुकों को सार्वप्रथम जलपान करवाया गया। फिर सभी मरीज़ों का नेत्र परीक्षण किया गया। नेत्र परीक्षण के उपरांत आवश्यकता अनुसार मरीज़ों को आयी ड्रॉप दिए गए। जिन्हें आवश्यकता थी उन्हें चश्मे दिए गए। जिन मरीज़ों का पिछले माह मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया था, उनका फ़ॉलो अब चेकअप किया गया एवं निःशुल्क चश्मा दिया गया। आज नेत्र परीक्षण में जिन मरीज़ों को मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई उन्हें मोतियाबिंद के निःशुल्क ऑपरेशन के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से चित्रकूट ले जाया गया। नेत्र परीक्षण करवाने पहुँचे सभी आगंतुकों को ऋषिकेश फ़ाउंडेशन के सेवादारों द्वारा फल एवं बिस्किट भेंट किए गए । मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चित्रकूट जाने वाले मरीज़ों को फल एवं बिस्किट के साथ स्वल्पाहार के पैकेट भेंट किये गए। ऋषिकेश फ़ाउंडेशन सभी मरीज़ों के शीघ्र एवं पूर्ण स्वास्थ्य लाभ की कामना करता है।

All Rights Reserved To "Samay Savera" © Copyright Protected 2013 - 2024