कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रदूषण विभाग की भी रही सहभागिता
सिंगरौली। हिंडालको महान के पर्यावरण विभाग और मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम बड़ोखर में आयोजित कार्यशाला में भूमि पुनर्स्थापन,मरुस्थलीकरण,और सूखे से निपटने की क्षमता पर ध्यान केंद्रित किया और बेहतर सुझावो पर जल्द काम करने के लिए प्रेरित किया गया।कार्यक्रम में उपयंत्री मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अरविन्द सांवले जी ने बताया कि हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम करना है,जल को प्रदूषित होने से बचाने के साथ ही प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग को भी कम करना होगा। कार्यक्रम में हिंडालको महान के पर्यावरण विभाग से डा. विनोद कुमार ने सभी को पर्यावरण अनुकूल आदतों को अपनाने की शपथ दिलाई,साथ ही प्रदूषण व पर्यावरण से सम्बंधित प्रश्रोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और सवालो के जबाब भी दिये, जिसमे उन्हें पुरुस्कार स्वरूप जूट बैग दिये गये।कार्यक्रम में प्लास्टिक का प्रतिकार,भूमि पुनर्स्थापन,मरुस्थलीकरण,और सूखे से निपटने के लिये सुझावो पर नुक्कड़ नाटक और संगीत के माध्यम से लोगो को समझाया गया। जिसमें अशोक पाण्डेय की संगीत व नुक्कड़ नाटक मंडली ने बेहतरीन मंच पर प्रस्तुती दी।इस कार्यशाला में लोगो को बताया की हम सभी को पर्यावरण संरक्षण अंतर्गत जल को प्रदूषित होने से बचाना है, साथ ही प्लास्टिक व पॉलीथिन के बढ़ते उपयोग को कम करना है,व गीले तथा सूखे कचरे को अलग अलग रखे, जिससे की दुबारा उपयोग हेतु कचरे का पुनः चक्रीकरण किया जा सके, तथा गीले कचरे से कंपोस्ट बनाया जा सके।कार्यक्रम के अंत मे हिंडालको महान के सुरक्षा प्रमुख रिटायर्ड कर्नल गौरव चतुर्वेदी व सी.एस.आर.प्रमुख संजय सिंह ने प्रदूषण विभाग के उप यंत्री अरविन्द सांवले को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में पर्यावरण विभाग से मोहितेंद्र,प्रदीप द्विवेदी व सी.एस.आर.विभाग से बीरेंद्र पाण्डेय का विशेष योगदान रहा।
