प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराजपुर गांव में अजय प्रजापति नमक एक युवक का शव कल रात सड़क के किनारे उसकी बाइक पर मिला है युवक कियोस्क में काम करता था जिसकी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर दी गई है मौके पर पुलिस के द्वारा जांच पर यह तथ्य सामने आया है।
युवक के सर पर धारदार हथियार से चोट के निशान है उसकी बाइक पर खून के दाग है हत्या किनके द्वारा किन परिस्थितियों में की गई फिलहाल इसकी जांच की जा रही है पुलिस द्वारा पंचनामा कर मृतक के शव को पीएम के लिए भिजवा दिया गया है और सर गर्मी से आरोपियों की तलाश की जा रही है।
