सीएमएचओ ने भी माना नहीं मिल रहा है आशा कार्यकर्ताओं को वेतन

सीएमएचओ ने भी माना नहीं मिल रहा है आशा कार्यकर्ताओं को वेतन

सभी बीएमओ को दिए निर्देश

सीधी जिले में अधिकारी और कर्मचारियों की वजह से आशा कार्यकर्ताओं का वेतन अधर में लटक गया। जहां आशा कार्यकर्ता परेशान है और उन्होंने प्रशासन से न्याय की गुहार भी लगाई है। जहां सीएमएचओ जो कि जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी हैं उन्होंने सभी बीएमओ को पत्र भी लिखा है और आशा कार्यकर्ता तथा पर्यवेक्षक की प्रोत्साहन राशि का भुगतान समय सीमा पर किए जाने के निर्देश दिए हैं।


आपको बताने की पिछले दो महीने से आशा कार्यकर्ता और पर्यवेक्षक को प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई थी जिसकी वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन बीएमओ खामोश थे उन्हें वेतन दिलाने संबंधी कोई भी बात नहीं कर रहे थे बल्कि उनका कहना था कि सभी को वेतन मिल भी चुका है। लेकिन इन बातों को पुष्टि करने के लिए जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आई जे गुप्ता ने जिले के सभी मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखा है और उन्होंने आशा कार्यकर्ता और आशा पर्यवेक्षक का प्रोत्साहन राशि का भुगतान समय पर दिलाने के लिए निर्देश दिए हैं।


उन्होंने मामले मे यह भी लिखा 31/5/ 2024 को राज्य स्तर पर आशा कार्यक्रम की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था। जहा बैठक में आशा कार्यकर्ता आशा परवेक्षक के वाउचर 20 -21 के मध्य प्रतिमाह 25 तारीख तक में प्राप्त कर आशा पोर्टल में बीसीएम के द्वारा इंद्राज किया जाना होता है, जिसे दिनांक 28 से 30 के मध्य लेखपाल के द्वारा प्रोत्साहन राशि ई वित्त के माध्यम से भुगतान किया जाना होता है जिसकी समीक्षा एवं निगरानी जिला एवं राज्य कार्यालय द्वारा की जाती है।


अतः सभी को उन्होंने निर्देशित किया है कि आशा कार्यकर्ता पर्यवेक्षक में को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि का भुगतान समय सीमा पर भुगतान सुनिश्चित करें। आशा कार्यकर्ता आशा पर्यवेक्षक के प्रोत्साहन राशि का भुगतान निर्धारित समय में न किए जाने पर बीसीएम एवं बी एएम जिम्मेदार होगे जिसके बाद जांच वा कार्यवाही भी होगी।

All Rights Reserved To "Samay Savera" © Copyright Protected 2013 - 2024