श्रमिकों की समृद्धि हेतु प्रबंधन सकारात्मक पहल करे: बीएमस

श्रमिकों की समृद्धि हेतु प्रबंधन सकारात्मक पहल करे: बीएमस

सीधी बघवार। आदित्य बिड़ला ग्रुप के अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड की इकाई सीधी सीमेंट वर्क्स में कार्यरत श्रमिकों के समृद्धि की दिशा में सकारात्मक पहल किए जाने विषयक ध्यानाकर्षण पत्र भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्धता प्राप्त अल्ट्राटेक सीमेंट कर्मचारी एवं खदान श्रमिक संघ मझिगवां जिला सीधी मध्यप्रदेश ट्रेड यूनियन की प्रबंध कार्यकारिणी द्वारा यूनियन अध्यक्ष वीरभानु सिंह के नेतृत्व में अल्ट्राटेक सीधी सीमेंट प्रबंधन को बीते 14, जून को दिया गया है। प्रेषित पत्र संबंधी जानकारी से अवगत कराते हुए यूनियन के महामंत्री उमानिवास मिश्रा ने बताया कि सात वर्षों से सीधी सीमेंट प्लांट का अधिपत्य अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड का होने के बावजूद कार्यरत इ एण्ड पी, सीमेंट वेज बोर्ड,सीएच, सप्लाई एवं अन्य श्रेणी के हजारों श्रमिक सामाजिक, बौद्धिक आर्थिक, नैतिक तथा अन्य सभी जनोन्मुखी विकास से अन्य अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के संयंत्रों से पृथक हैं,। 
उक्त स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए इ एण्ड पी श्रेणी के श्रमिकों को उनकी कार्य क्षमता कार्य योग्यता, कार्य दक्षता के अनुरूप पदीय परिवर्तन तथा औद्योगिक स्तर पर निर्धारित वेतन भत्ता दिए,जाने, उत्पादकता के अनुरूप बोनस का निर्धारण किए जाने, सीमेंट वेज बोर्ड के श्रमिकों को, निर्धारित प्रतिशत के अनुसार आवासीय, भत्ता,व बोनस, तथा अन्य सभी श्रमिकों के हितार्थ महंगाई भत्ता, फैक्ट्री एलाउंस, देने ,आकस्मिक जीवन क्षति एवं अपाहिज की स्थिति में क्षतिपूर्ति नीति बनाकर लागू करने, संविदा श्रमिकों के हितार्थ मेडीक्लेम पालिसी तथा कौशल उन्नयन, अस्पताल मेस फायर विभाग में कार्यरत श्रमिकों को आवासीय भत्ता तथा अन्य पूर्व जेपी कंपनी द्वारा देय आर्थिक स्त्रोतों को बहाल करने, तीन साल से बंद की गई प्लांट कैंटीन को चालू करने , माइंस व प्लांट के कार्यस्थलों को सुव्यवस्थित करने, श्रमिकों के लिए आवासीय कालोनी का निर्माण करने आदि के सहित औद्योगिक एवं मूलभूत सुविधाओं को सुलभ कराये जाने का लेख ध्यानाकर्षण पत्र में किया जाकर श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा तथा उनके सर्वांगीण विकास हेतु गुणात्मक सुधार प्रक्रियाओं का क्रियान्वयन किए जाने की पेशकश की गई है।
साथ ही एल सी एल पी मुंबई एवं एन सी एल पी इलाहाबाद द्वारा पारित आदेश का परिपालन सुनिश्चित कर व्याप्त विसंगतियों को संगत में लाने हेतु ध्यान अपेक्षित किया गया है। यूनियन प्रबंध कार्यकारिणी की ओर से दो सप्ताह की समयावधि के अंतराल में सकारात्मक पहल कर व्याप्त समस्याओं का निराकरण किए जाने की जनापेक्षा व्यक्त की गई है।

All Rights Reserved To "Samay Savera" © Copyright Protected 2013 - 2024