सिंगरौली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एन डी ए की ओर से संसदीय दल का नेता चुने जाने के अवसर को भाजपाइयों ने उत्सव की तरह मनाया। जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता के नेतृत्व में कार्यालय पर आयोजित विशेष उत्सव कार्यक्रम में राज्य मंत्री राधा सिंह, विधायक राजेंद्र मेश्राम, विधायक रामनिवास शाह समेत समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की विशेष उपस्थित रही।
जिला मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसदीय दल के नेता चुने जाने के पश्चात 9 तारीख को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे जिस खुशी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जिला कार्यालय परिसर में ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाज़ी की तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने से कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है तथा तीसरी बार एन डी ए की सरकार बनने पर कार्यकर्ताओं में प्रसन्नता दिखाई दे रही है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने कहा कि लगातार तीसरी बार चुनाव जीत कर सरकार बनाना इतिहास में पहली बार हुआ है। इस प्रचंड गर्मी में भी कार्यकर्ता चुनावी अभियान में दिन-रात एक करके पार्टी का काम किया तथा हमारी सरकार की अभूतपूर्व उपलब्धियों की बदौलत ही हम तीसरी बार सरकार बनाने में सक्षम हुये हैं। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की कुशल सांगठनिक क्षमता ने हमें विजयश्री दिलवाई है।
विजय उत्सव के इस अवसर पर सीड़ा अध्यक्ष दिलीप शाह, निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय, जिला उपाध्यक्ष सरोज सिंह, जिला महामंत्री सुंदरलाल शाह, जिलामंत्री विनोद चौबे, कोषाध्यक्ष हरिदास गुप्ता, कार्यालय मंत्री कृष्ण कुमार कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष संदीप चौबे एवं उनकी टीम , मंडल अध्यक्ष संदीप झा, वरिष्ठ नेता नरेश शाह, रविन्द्र चौबे, राजीव तिवारी, नम्रता सिंह, कुसुम शाह, सत्यभामा सिंह, नीता सोनी, रीता सिंह , समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
