भुईमाड़ थाना प्रभारी ने क्लास लेकर बच्चों को बताया नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव,नशा ना करने दी सलाह

भुईमाड़ थाना प्रभारी ने क्लास लेकर बच्चों को बताया नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव,नशा ना करने दी सलाह

भुईमाड़। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान के तहत मंगलवार को सीधी जिले के भुईमाड़ थाना अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुईमाड़ मे थाना प्रभारी भुईमाड़ अपने स्टाफ के साथ पंहुचकर विद्यार्थियों को नशे के प्रति जागरूक किया। थाना प्रभारी ने कहा कि नशे के आदी युवाओं को परिवार में ही नहीं बल्कि समाज के भी लोग घृणा की दृष्टि से देखते हैं। उन्होंने कहा कि नशे की आदत पड़ने के बाद जब घर से रुपये मिलने बंद हो जाते हैं तो नशे के आदी युवा नशे की पूर्ति के लिए चोरी आदि करने लग जाते हैं। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने में विद्यार्थियों की भागीदारी भी सराहनीय योगदान साबित हो सकती है। इसके लिए हमें अपने गली मोहल्ले और आसपास लोगों को नशा मुक्त समाज बनाने के लिए जागरूक करें। यदि कोई व्यक्ति नशा के आदी हैं तो उसे नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि यदि अपने देश और समाज के लिए थोड़ा सा भी कुछ करें, तो यह बहुत बड़ा कार्य हो सकता है। आगे थाना प्रभारी ने छात्रों से कहा कि नशा हमारे जीवन का असमय अंत करता है इसलिए हमें नशे से दूर रहना चाहिए। यदि आपसे कोई नशा करने की बात करता है तो उससे नशे के फायदों के बारे में पूछें यदि वह नहीं बता पाता है तो आप उसे नशे से होने वाली हानियों के बारे अवगत कराएं और नशे से दूर रहने की सलाह दें। हम लोगों को अपने पड़ोसी और रिश्तेदार तथा परिचित लोगों को नशे से बचाना है। तो आप लोग अपने घर जाकर सभी लोगों को इसके बारे में जानकारी दें। वहीं विद्यालय के प्रचार्य सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि नशे की लत बच्चों में नादानी व असावधानी से पनपती है जो कि उनका भविष्य बर्बाद कर देती है। इसलिए बच्चों को अपना ध्यान सिर्फ पढ़ाई पर ही केंद्रित रखना चाहिए। इस दौरान उनके द्वारा नशामुक्ति को लेकर एक कविता भी सुनाई गई। थाना प्रभारी के द्वारा छात्र छात्राओं को उपहार भेंट किये गए। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंजनी लाल यादव जी ने किया, इसके साथ उपस्थित शिक्षक गणों ने नशे को लेकर अपने अपने विचार रखें। इस मौके पर थाना प्रभारी भुईमाड़ तेजभान सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक रणबहादुर सिंह,प्रधान आरक्षक चालक शिवप्रताप सिंह,आरक्षक पंकज सिंह परिहार, शिक्षक धर्मेंद्र सिंह, पंकज पाण्डेय, मनोरमा सोनी, शीलू कोल,पूजा तिवारी, किरण डेहरिया, साकेत सेन, सुनील तिवारी सहित विद्यालय के स्टाफ शिक्षक व छात्रा छात्राएं उपस्थित रहे।

All Rights Reserved To "Samay Savera" © Copyright Protected 2013 - 2024