पुलिस के प्रदेश व्यापी रात्रि कांबिंग गस्त के दौरान लंबे समय से फरार चल रहे 151 आरोपियों को सीधी पुलिस ने किया गिरफ्तार साथ ही 51 गुण्डा बदमाश व 32 निगरानी बदमाशो को चेक कर दी गई हिदायत एवं सीआरपीसी की धारा 41 की 99 नोटिस को किया गया तामिल

पुलिस के प्रदेश व्यापी रात्रि कांबिंग गस्त के दौरान लंबे समय से फरार चल रहे 151 आरोपियों को सीधी पुलिस ने किया गिरफ्तार साथ ही 51 गुण्डा बदमाश व 32 निगरानी बदमाशो को चेक कर दी गई हिदायत एवं सीआरपीसी की धारा 41 की 99 नोटिस को किया गया तामिल

साथ ही कांबिंग गस्त के दौरान अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 4 प्रकरण मे 4.450 किलो ग्राम गांजा के साथ 141 लीटर शराब जप्त कर 17 प्रकरण किये पंजीबद्ध 

सिपाही से लेकर पुलिस कप्तान तक रात्रि 11 बजे से सुबह 8 बजे तक रहे मैदान मे, 400 से अधिक के बल को अनुभाग स्तर पर अनुविभागीय अधिकारियो के नेतृत्व में टीमों का गठन कर पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित कर किये रवाना

सीधी । पुलिस महानिदेशक महोदय म0प्र0 भोपाल के निर्देशानुसार प्रदेश व्यापी रात्रि कांबिंग गस्त दिनांक 15-16/06/2024 की दरम्यानी रात पुलिस कप्तान डॉ रविंद्र वर्मा के कुशल मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं समस्त अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं समस्त थाना के थाना प्रभारियों के नेतृत्व में गठित अलग अलग टीमों के माध्यम से सीधी पुलिस ने हत्या/लूट/डकैती/मारपीट/आबकारी आदि जैसे विभिन्न अपराधों के प्रकरणों मे जो आरोपी माननीय न्यायालय के समक्ष उपास्थित नहीं हुए है उनके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई/गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। उपर्युक्त लंबे समय से फ़रार आरोपियों की गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किये गये है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर पूर्व मे इनाम राशि की उद्घोषणा की गई थी। जिले की क़ानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने एवं बदमाशों के मन मे भय पैदा करने के उद्देश्य से दिनांक 15-16/06/2024 की दरम्यानी रात जिले भर में विशेष अभियान चलाकर 33 स्थाई वारंट, 118 गिरफ्तारी वारंट कुल 151 वारंट तमिल किए गए हैं। 
साथ ही 51 गुण्डा बदमाश एवं 32 निगरानी बदमाशों एवं 2 जिला बदर को कांबिंग गस्त के दौरान चेक कर आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत दी गई। इसके साथ लंबे समय से लंबित मिसलिनियस अपराध के नोटिस को तामिल कराते हुये सीआरपीसी की धारा 41 के तहत 99 नोटिस को तामिल कराया गया व अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 4 एनडीपीएस के प्रकरण मे 47 हजार रुपये कीमती 4.450 कि ग्रा. जप्त किया गया साथ ही अवैध शराब के विरुद्ध 17 प्रकरण मे 141 लीटर अवैध शराब जप्त की गई। एक बार पुनः कांबिंग गस्त में 151 वारंटियों को गिरफ्तार कर सीधी पुलिस ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया है कि सीधी में कानून का राज है और अपराधी चाहे जितना शातिर हो अगर वह जिले की कानून व्यवस्था के साथ छेड़खाड़ करेगे वह सीधी पुलिस के शिकंजे से बच कर नही निकल पायेगे। वही सीआरपीसी की धारा 41 के तहत मिसलिनियस अपराध के एक दिन में 99 नोटिस तामिल किये गये।
उक्त समस्त कार्यवाही में पूरे जिले की टीम शामिल रही जिसमें समस्त थाना/चौकी/ पुलिस लाईन एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का बल एक साथ दबिश देकर उक्त समस्त वारंटियो को गिरफ्तार करने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन किये है जिनके उत्साह वर्धन हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पूर्व में उद्घोषित इनाम राशि से पुरूष्कृत किया जावेगा।

All Rights Reserved To "Samay Savera" © Copyright Protected 2013 - 2024