एनटीपीसी सिंगरौली पर्यावरण संरक्षण हेतु समर्पित

                                  एनटीपीसी सिंगरौली पर्यावरण संरक्षण हेतु समर्पित

सिंगरौली। एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर द्वारा पर्यावरण संरक्षण की प्रतिबद्धता के तहत भारत में पराली की समस्या को कम करने हेतु कृषि अवशेष आधारित गैर-टोरिफाइड बायोमास पेलेट्स कोयले के साथ पैलेट के रूप में बायोमास को जलाने के कार्य का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री राजीव अकोटकर (परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली) एवं अन्य गणमान अधिकारियों द्वारा पूजा एवं नारियल फोड़कर किया गया।
इस अवसर पर मेसर्स पूजा एग्रो फ्यूल इंडस्ट्रीज द्वारा निर्मित कृषि अवशेष आधारित गैर-टोरिफाइड बायोमास पेलेट्स (28.8 मीट्रिक टन) का पहला ट्रक 17.06.2024 को एनटीपीसी सिंगरौली को प्राप्त हुआ है। यह सतत विकास और खेतों में बायोमास को खुले में जलाने से रोकने की दिशा में एनटीपीसी सिंगरौली के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि हैं।
पराली जलाने से पर्यावरण एवं मृदा स्वास्थ्य के साथ-साथ हमारे स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। इससे उत्पन्न वायु प्रदूषण से आँखों में जलन से लेकर श्वसन एवं हृदय सम्बन्धी रोगों के प्रभाव से आम जन मानस के जीवन में भी काफी हानिकारक प्रभाव देखा गया हैं।
एनटीपीसी सिंगरौली के इस सार्थक कदम से पर्यावरण अनुकूल विद्युत उत्पादन एवं सतत विकास की दिशा में वायु प्रदूषण को कम करने के साथ-साथ किसानों की आय में भी वृद्धि होगी।
इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के श्री राजीव अकोटकर (परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली), श्री अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस), श्री जोसफ बास्टीयन, महाप्रबंधक (ऐश डाइक), श्री डी के सारस्वत, अपर महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), श्री सिद्धार्थ मण्डल, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन) तथा एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहें।


All Rights Reserved To "Samay Savera" © Copyright Protected 2013 - 2024